डीएम सोनिका ने फ्राइडे को नटराज चौक से त्रिवेणीघाट तक निरीक्षण कर जी-20 प्रोग्राम के तहत संचालित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। डीएम ने धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए टीमें बढ़ाने के निर्देश देेते हुए 20 जून तक काम पूरा करने के लिए कहा।

- जी-20 की बैठक को लेकर डीएम ने कार्यों की धीमी रफ्तार पर जताई नाराजगी

देहरादून (ब्यूरो): डीएम ने निरीक्षण के बाद त्रिवेणीघाट कैंपस में जी-20 के लिए नामित जोनल, सेक्टर अधिकारियों सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों व कांट्रेक्टर्स के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। यही नहीं डीएम ने अधिकारियों से रोजाना कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के लिए कहा है। डीएम ने नगर निगम ऋषिकेश के अधिकारियों को निर्देशित किया कि त्रिवेणीघाट पर सफाई कार्य करने व एमडीडीए को साज-सज्जा, कलरिंग के साथ्ज्ञ फसाड का कार्य 20 जून तक पूरा करने के लिए कहा है।

हर ठेकेदार के नंबर चस्पा करने के निर्देश
डीएम ने अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि कार्यों को अपने लेवल पर रोज मॉनिटर किया जाए। हर ठेकेदार का नंबर चस्पा किया जाए। उन्होंने ईई ऊर्जा निगम को पोल शिफ्टिंग कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा है। वहीं, सभी सिंचाई, यूपीसीएल, एमडीडीए व नगर निगम को अधिकारियों की टीम बढ़ाने के लिए कहा गया है। इस दौरान सीडीओ झरना कमठान, एडीएम वित्त रामजीशरण शर्मा, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive