नगर निगम के कार्मिकों की सुस्ती तब टूटी जब डीएम और नगर निगम प्रशासक सोनिका ने छापेमारी कार्रवाई की. दोपहर सवा 1 बजे के लगभग डीएम नगर निगम पहुंची तो पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया. डीएम ने एक-एक अनुभाग में जाकर कार्मिकों की उपस्थिति का निरीक्षण किया.

देहरादून (ब्यूरो): इस दौरान काफी कम कार्मिक मौजूद मिले। छापेमारी की खबर के बाद धीरे-धीरे कार्मिकों की संख्या बढऩे लगी। डीएम ने हर सीट का निरीक्षण किया और नदारद कार्मिकों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थिति पंजिका लेकर कार्मिकों को सामने उपस्थित कराया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त और 4 कर निरीक्षकों समेत 13 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। डीएम ने सभी अनुपस्थित कार्मिकों की अनुपस्थिति लगाते हुए अपर मुख्य नगर आयुक्त को सभी की एक दिन की सीएल में काटने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वार्निंग भी दी कि अगली बार सीधे सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो कॉल पर फील्ड कर्मियों से की बात
डीएम सोनिका ने सैटरडे को औचक निरीक्षण करते हुए नगर निगम परिसर स्थित सभी कार्यालयों, सेक्शन, रिकार्ड रूम में व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने प्रत्येक सेक्शन में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया और रजिस्टर से कार्मिकों के नाम बोलते हुए उपस्थिति जांचते हुए फील्ड में गए कार्मिकों की वीडियोकॉल के माध्यम से फील्ड में उपस्थिति देखी। साथ ही निर्देश दिए कि जो कार्मिक फील्ड में गए हैं वह किस निमित फील्ड में गए और क्या कार्यवाही की गई, उसकी शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

जताई नाराजगी, जीआईएस मैंपिंग के निर्देश
औचक निरीक्षण के दौरान डीएम सोनिका ने निगम अधिकारियों को शहर को नीट एंड क्लीन बनाने के लिए नया प्लान बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने डोर-टू-डोर कूड़ा निस्तारण के लिए वाहनों में लगाए गए जीपीएस में जीआईएस मैपिंग न होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने कूड़ा वाहनों के आवागमन रूट को जीआईएस मैप पर कलरफुल बनाने के दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने नगर निगम में अपने कार्य के लिए आए लोगों से भी बात करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनी। इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

कार्मिकों को कार्य आवंटित कर सूची की तलब
डीएम ने बैठक के दौरार अपर मुख्य नगर अधिकारी को जोनल आफिस में बैठने के लिए रोस्टर बनाने और कार्मिकों को कार्य आवंटन करते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। स्ट्रीट लाईट सही कार्य कर रही है उसकी प्रमाणित सूचना देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।

नगर निगम की भूमि की हो मैपिंग
डीएम व नगर प्रशासक सोनिका ने निर्देशित किया कि नगर निगम की भूमि की मैपिंग करते हुए सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाएं। शहर में दीवारों पर पोस्टर बैनर न लगे। यदि लगे पाए गए तो सम्बन्धित पर होगी कार्यवाही होगी। जहां स्ट्रीट लाईट लगी है वह खराब न हो। खराब होने की शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए ठीक करने की जाए। म्यूटेशन के वाद अनावश्यक लम्बित न रहे। यदि कोई वाद लम्बित है उसका कारण स्पष्ट हो और सम्बन्धित को सूचना भी दी जाए।

कूड़ा उठान कार्य की डेली मॉनिटरिंग
वार्डवार कूड़ा उठान वाहनों से कूड़ा उठान किया जाए और इसकी डेली मॉनिटिरिंग करने के निर्देश मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि नगर निगम की भूमि की मैपिंग की जाए। यदि कहीं अतिक्रमण है तो सरकारी भूमि से अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई की जाए। कर वसूली कार्यों में तेजी लाने के निर्देश हुए कहा कि बड़े बकायेदार हैं उनको नोटिस जारी किए जाएं। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अविनाश खन्ना, सहायक नगर आयुक्त एसपी जोशी, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

डीए की कार्रवाई पर एक नजर
- सवा 1 बजे के करीब किया नगर निगम परिसर में अनुभागों का औचक निरीक्षण
- निरीक्षण के दौरान मिली कई खामियां, उपस्थिति पंजिका से एक-एक कार्मिक की हाजिरी
- फील्ड स्टाफ से वीडियो कॉल के जरिए ली उपस्थिति, डेली कार्रवाई की रिपोर्ट की तलब
- निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त समेत 13 कार्मिक मिले नदारद
- नदारद कार्मिकों की एक दिन की सीएल काटते हुए स्पष्टीकरण किया तलब
- कूड़ा कलक्शन में लगे वाहनों पर जीआईएस मैपिंग न होने पर जताई नाराजगी
- शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में लारवाही पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive