डीएम पहुंचे रिस्पना का इंस्पेक्शन करने
देहरादून ब्यूरो। दोपहर बाद 2:30 बजे के करीब मसूरी की पहाडिय़ों, राजपुर और रायपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में नदी-नालों में उफान आ गया। रिस्पना नदी का जलस्तर में बढऩे लगा। हालांकि कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली। रिस्पना नदी का जलस्तर और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए डीएम खुद मौके पर पहुंचे और संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
मोहकमपुर से 66 मिमी बारिशमौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार सैटरडे शाम को सबसे ज्यादा 66 मिमी बारिश मोहकमपुर में दर्ज की गई। सहस्रधारा में 30 मिमी, मसूरी में 31.5 मिमी और करनपुर में 27 मिमी बारिश दर्ज की गई। सिटी के अन्य हिस्सों में मामूली बारिश हुई। प्रेमनगर और विकासनगर क्षेत्र में सिर्फ मामूली बूंदाबांदी ही दर्ज की गई।
डीएम ने किया इंस्पेक्शन
रिस्पना नदी का जलस्तर बढऩे पर डीएम डॉ। आर। राजेश कुमार ने चूना भट्टा के पास रिस्पना नदी के तटीय क्षेत्र का इंस्पेक्शन किया। डीएम ने जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन सहित आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। डीएम ने निर्देश दिये कि रिस्पना के किनारे रहने वाले लोगों को जलस्तर बढऩे के नजदीक के रैन बसेरों में शिफ्ट करें। उन्होंने क्षेत्र और कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को जलस्तर पर निगरानी बनाये रखने को कहा। उन्होंने चूनाभट्टा रेनबसेरे का भी इंस्पेक्यान और इंचार्ज से वहां रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली। इंस्पेक्शन के दौरान एडीएम फायनेंस केके मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।