दून में दिवाली की धूम, जमकर आतिशबाजी
देहरादून (ब्यूरो): पहाड़ से लेकर मैदान तक देर रात तक जमकर आतिशबाजी हुई। जबकि, कई स्थानों पर पारंपरिक भैलो भी खेला गया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दून के तिलक रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में फूलों से निर्मित राम मंदिर की प्रतिकृति पर दीपदान कर भगवान राम से प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
आतिशबाजी में दिखा मामूली नियंत्रण
दीपावली के मौके पर लोगों ने अपने घरों को आकर्षक रंगोली से सजाया। जबकि, फेस्टिव पर जमकर खरीदारी की और सगे संबंधियों के घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाओं के साथ गिफ्ट भेंट किए। पूरा दून शहर दीयों, मोमबत्ती व बिजली की रंग विरंगी झालरों से सजे हुए नजर आए। लोगों ने जमकर आतिशबाजियां की। हालांकि, गत वर्षों की तर्ज पर इस बार आतिशबाजी में थोड़ा नियंत्रण देखा गया। लेकिन, कई इलाकों में देर रात तक जमकर आतिशबाजी नजर आई। इस प्रकार से पहाड़ से लेकर मैदान तक घर दीये व लाइटों से जगमगाते रहे। इस खूबसूरत नजारों को लोगों ने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर किया।
सीएम ने गवर्नर व पूर्व सीएम से की भेंट
सीएम पुष्कर ङ्क्षसह धामी ने राज्यपाल ले।जन। गुरमीत ङ्क्षसह (रिटा।) से राजभवन, पूर्व सीएम मेजर जनरल (रिटा।) भुवन चंद्र खंडूड़ी व रमेश पोखरियाल निशंक से उनके आवास पर भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पर पहुंचकर दीपावली पूजन भी किया।
ढाई गुना अधिक दाम पर बिके कमल के फूल
भगवान गणेश व लक्ष्मी की पूजा के लिए फूलों की दुकानों पर भीड़ रही। सबसे कमल के फूल व गेंदा की डिमांड रही। लेकिन, ये फूल सामान्य दिनों के मुकाबले दो से ढ़ाई गुना अधिक दामों पर बिके। फल, मिठाई, गिफ्ट व पटाखों की दुकान पर भी भीड़
सुबह से ही दुकानों पर मिष्ठान व दीपावली के उपहार की खरीददारी के लिए लोग की कतार लगी रही। लोगों ने जमकर खरीदारी की। पलटन बाजार, सहारनपुर चौक, हनुमान चौक, पटेलनगर, प्रेमनगर, राजपुर रोड, धर्मपुर, धामवाला बाजार समेत विभिन्न क्षेत्रों में फल, मिठाई, गिफ्ट आइटम व पटाखों की दुकान पर भीड़ लगी रही। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई संग सूखे मेवे जैसे गिफ्ट दिए।
दौड़ती रही 108, दून में 354 इमरजेंसी
धनतेरस से दीपावली के बीच 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से 1216 लोगों को मदद पहुंचाई गई। वहीं, दून के अलावा नैनीताल, उत्तरकाशी व यूएसनगर में दस गर्भवती का सुरक्षित प्रसव भी एंबुलेंस कर्मियों ने कराया। इसके बाद जच्चा-बच्चा को सकुशल अस्पताल में भर्ती कराया। 108 इमरजेंसी सेवा के जीएम प्राजेक्ट््स अनिल शर्मा ने मंडे को मुख्यालय में दीपावली व धनतेरस के दौरान लोग को प्रदान की गई सेवाओं की समीक्षा की। बताया, दीपावली के मौके पर पूरे प्रदेश में 1216 केसों को मदद पहुंचाई गई।
-10-12 नवंबर के बीच हृदय रोग के--36
-प्रसव संबंधी-- 395
-रोड एक्सीडेंट--123
-जलने से संबंधित --6
-646 अन्य को सहायता प्रदान की गई डिस्ट्रिक्वाइज मदद दी गई
-देहरादून में -254
-ऊधमङ्क्षसहनगर में--205
-हरिद्वार में--183
-नैनीताल में--109
dehradun@inext.co.in