Dehradun News: विवादों का परेड ग्राउंड अब सबके लिए ओपन
देहरादून (ब्यूरो) परेड ग्राउंड को स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रुपए से सजाया-संवारा गया है। इसके पीछे स्मार्ट सिटी का कॉन्सेप्ट था कि शहर के मिड में कोई ऐसी जगह डेवलप हो, जो शहर की रौनक बढ़ाए। ग्रीनरी का अहसास कराए। जहां ठहराव में लोगों को सुकून का अहसास हो। पब्लिक को पार्क घूमने-फिरने के लिए हो। गर्मी में छांव का अहसास कराए। लेकिन विवादों के चलते यह काम मुश्किल होता जा रहा है।
विवादों के बीच होते रहे प्रोग्राम
सिटी के बीचों-बीच स्थित परेड ग्राउंड की बदहाल हालात को देखते हुए इसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डेवलप किया गया। करीब तीन साल से तमाम निर्माण कार्य पूरे हुए हैं। 15 करोड़ से अधिक बजट खर्च होने के बाद अब इसके देख-रेख का जिम्मा भी फिलहाल स्मार्ट सिटी लिमिटेड के पास है। निर्माण कार्य के चलते पिछले दो-तीन साल से परेड ग्राउंड में सरकारी और गैर सरकारी कार्यक्रमों पर रोक है, लेकिन इस बीच पिछले दिनों अचानक तीन-चार बड़े प्रोग्राम आयोजित हुए, पहला मैराथन, दूसरा यूथ फेस्टिवल और तीसरा दशहरा मेला। दशहरा मेला में ग्राउंड में लगाई गई घास को नुकसान पहुंचने के चलते आयोजन को मनाही कर दी थी, फिर बाद में परमिशन दे दी गई।
जेपी नड्डा की रैली चर्चा में
परेड ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड््डा की रैली चर्चाओं में है। साथ ही रैली को स्मार्ट सिटी और जिला प्रशासन द्वारा परमिशन देने की भी चर्चा है। जिसके बाद कांग्रेस ने इसका खुलकर विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस का कहना है कि जब हमें परमिशन नहीं दी जा रही है, तो किसी अन्य पार्टी के कार्यक्रमों को भी परमिशन न दी जाए।
स्मार्ट सिटी के तहत डेवलप होते ही यह ग्राउंड विवादों से घिर गया है। सामुदायिक कार्यक्रमों से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों की रैलियों को लेकर बड़ा विवाद सामने आ गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि राजनीतिक द्वेष के चलते परेड ग्राउंड में परमिशन को लेकर दोहरा मानदंड अपना रही है। कहा कि प्रशासन भाजपा के कार्यक्रम और रैलियों के लिए परेड ग्राउंड में परमिशन दी जा रही है, जबकि कांग्रेस के कार्यक्रमों को परमिशन नहीं दी जा रही है। ऐसे में कांग्रेस अब परेड ग्राउंड में किसी भी पार्टी के कार्यक्रम को नहीं होने देगी। यदि किसी पार्टी को परेड ग्राउंड में रैली की परमिशन दी गई, तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा।
कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं
जेपी नड्डा के परेड ग्राउंड में रैली को परमिशन देने को लेकर स्मार्ट सिटी की सीईओ और डीएम सोनिका ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है। परेड ग्राउंड सबके लिए खुला है। संबंधित विभागों से एनओसी लाने पर शर्तो पर ग्राउंड मुहैया कराया जाएगा। पूर्व में भी कोई आवेदन रोके नहीं गए हैं। परेड ग्राउंड दो भागों में बंट गया है। कौन सा ग्राउंड चाहिए, आवेदन में इसका स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा का कहना है कि जिला प्रशासन ने उनकी रैली के लिए आखिरी में परमिशन दी, तब तक वह बन्नू स्कूल बुक करा चुके थे। ऐसे में दो जगह रैली करना संभव नहीं था।