दून मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने औचक निरीक्षण किया तो यहां तमाम कमियां मिलीं। कैंटीन के किचन में साफ-सफाई नहीं थी जिसपर विभागीय अधिकारियों ने कैंटीन संचालक को नोटिस जारी किया।

देहरादून (ब्यूरो) फूड सेफ्टी की टीम ने इंस्पेक्शन के दौरान कैंटीन संचालक को यहां मौजूद कर्मचारियों को हेल्थ चेकअप के भी निर्देश दिए। इंस्पेक्शन के दौरान कैंटीन में एक्सपायर हो चुके फूड प्रोडक्ट्स व अन्य सामग्री मिली, जिसे नष्ट कर दिया गया। रविवार को खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन के गढ़वाल मंडल उपायुक्त आरएस रावत के नेतृत्व में टीम ने दून मेडिकल कॉलेज कैन्टीन का इंस्पेक्शन किया। इंस्पेक्शन के दौरान यहां किचन में साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल के साथ ही खाद्य पदार्थों की जांच की गई। किचन में गंदगी पाए जाने पर कैंटीन संचालक को नोटिस दिया गया।


जांच के लिए सैैंपल कलेक्ट किए
दून मेडिकल कॉलेज में गल्र्स और ब्वॉयज की अलग-अलग दो कैंटीन हैं। यहां मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट का खाना बनता है। स्टूडेंट्स ने कंप्लेन की थी कि यहां साफ-सफाई नहीं रहती जो उनके स्वास्थ्य के लिए खतरा है। टीम ने जब इंस्पेक्शन किया तो कंप्लेन सही पाई गई। इस दौरान टीम ने धनिया पाउडर, मिर्च पाउडर, सौंफ व पनीर के सैैंपल भी जांच के लिए भरे।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive