दून में जर्जर सीवर लाइन को मिलेगी संजीवनी
- करनपुर से सहारनपुर चौक और पथरीबाग तक आउट फॉल सीवेज का भूमि पूजन के साथ काम शुरू
- स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पेयजल निगम का दून डिवीजन को सौंपा गया काम
जर्जर हो चुकी हैं सीवर लाइनें
स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आ रहे पल्टन बाजार, धामावाला, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, राजा रोड, प्रिंस चौक, सहारनपुर रोड, कांवली रोड आदि क्षेत्रों में सीवर लाइन 30 साल पुरानी है, जो जर्जर हो चुकी है। ऐसे क्षेत्रों में बार-बार सीवर ओवरफ्लो की समस्या आ रही है। ट्रंक लाइन से कनेक्ट होने के बाद इन क्षेत्रों में सीवर समस्या खत्म हो जाएगी।
करनपुर चौक से लैंसडाउन चौक तक नई लाइन
योजना के तहत करनपुर चौक से लैंसडाउन चौक तक 900 एमएम डाया के साथ सीवेज लाइन बिछाई जाएगी। अग्रवाल धर्मशाला से सहारनपुर चौक तक 600 एमएम डाया और सहारनपुर चौक से भंडारीबाग, पथरीबाग तक 900 एमएम डाया के साथ 2.52 किमी। यानि कुल 3.10 किमी। नई ट्रंक सीवेज लाइन का निर्माण किया जाएगा। ट्रंक लाइन का सीवेज कारगी स्थित 68 एमएलडी में जाकर मिल जाएगा।
पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता हेम चंद्र जोशी ने बताया कि आउट ऑफ फॉल सीवेज का यह काम ट्रंक लैस टेक्नोलॉजी से होगा। उन्होंने बताया कि प्रिंस चौक से सहारनपुर चौक तक ट्रंक लैस टेक्नोलॉजी और भंडारीबाग चौक से पथरीबाग चौक तक ओपन कट मैथड के साथ काम होगा। कई क्षेत्रों में पुरानी जर्जर ब्रांच सीवर लाइनें आउट फॉल सीवेज से जुडऩे पर उनकी सीवर की बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यह काम गाजियाबाद की एमएस लिमिटेड कंपनी को सौंपा गया है। इन क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
पथरीबाग, भंडारी बाग, सिंगल मंडी, लक्कड़ मंडी, मुस्लिम कॉलोनी, माता बाग, सहारनपुर रोड, सहारनपुर चौक, कांवली रोड, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक और करनपुर आदि क्षेत्रों को लाभ मिलेगा।
ब्रिंज एंड रूफ ने छोड़ दिया काम
बता दें कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ब्रिज एंड रूफ कंपनी के पास ट्रंक लाइन का कार्य था, सही कार्य न करने पर कंपनी को हटा दिया था। कंपनी ने यह काम प्रिंस के पास छोड़ दिया था। अब सीवर के लिए राज्य की तकनीकी संस्था पेयजल निगम को यह दायित्व सौंपा गया है।
हेम चंद्र जोशी, एक्सईएन, दून डिवीजन, पेयजल निगम dehradun@inext.co.in