दून के कई इलाकों में सीवर लाइन बिछाने से सड़कों का बुरा हाल है। ज्यादातर सड़कों पर गड््ढे बने हुए हैं जिन पर चलना मुश्किल हो रहा है। सड़क बनाने की लगातार शिकायतें भी रही है लेकिन पब्लिक की यह परेशानी जल्द दूर हो जाएगी।

- सबसे पहले खोदी गई सड़कों से किया एडीबी ने निर्माण कार्य शुरू
- नत्थनपुर एरिया में 40 किमी बिछाई गई है सीवर लाइन

देहरादून (ब्यूरो): एडीबी ने सीवर लाइन के लिए जो सड़क सबसे पहले खोदी उससे सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया है। रिंग रोड पर दून हिल्स कालोनी के साथ ही इंद्रप्रस्थ कालोनी में रोड का काम शुरू कर दिया गया है। एडीबी के इंजीनियरों का दावा है कि हाली से पहले 20 किमी। रोड और उसके बाद तकरीबन खोदी गई सभी सड़कें पक्की कर दी जाएंगी।

रोड बनाने के काम में जुटी 10 टीमें
एडीबी के सहायक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य जल्द से जल्द निपटाकर आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए नत्थनपुर क्षेत्र में 10 टीमें सड़क बनाने में लगाई गई है। क्षेत्र में 100 किमी। सड़क का निर्माण किया जाना है, लेकिन पब्लिक की परेशानी को देखते हुए 40 किमी। के बाद पीछे से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। सड़क की ड्रेसिंग और रोलिंग के बाद ही कंक्रीटिंग की जा रही है, इसके बाद ही रोड को पक्का किया जा रहा है।

हर रोज बनाई जाएगी 500 मीटर सड़क
एडीबी के परियोजना प्रबंधक विपिन तिवारी ने बताया कि हर रोज क्षेत्र में कम से कम 500 मीटर कंक्रीटिंग रोड बनाने का निर्माण कंपनी को टारगेट दिया गया है। जल्द ही खोदी गई सभी सड़कों का पक्कीकरण किया जाएगा। अब तक 12 किमी। रोड को पक्का किया जा चुका है। होली तक 20 किमी। सड़क को पक्का किया जाएगा।

इन जगहों पर शुरू हुआ रोड का काम
- दून हिल्स कालोनी लेन नंबर 1,2,3
- इंद्रप्रस्थ लेन नंबर 9, 10, 11,12
- अलकनंदा एनक्लेव
- ज्वाल्पा एनक्लेव
- राजेश्वरीपुरम ठाकुर नर्सरी
- नकरौंदा

सीवर लाइन के काम पर एक नजर
- 100 किमी सीवर लाइन बिछा रहा एडीबी
- 40 किमी सीवर लाइन खोदी जा चुकी है अब तक
- 10 टीमें लगाई गई सीसी सड़क निर्माण में
- 500 मीटर रोड बनाई जा रही है रोजाना
- 12 किमी। सड़क पक्की हो चुकी है अब तक
- 20 किमी। रोड पक्की हो जाएगी होली से पहले

हमारे यहां सबसे पहले सीवर लाइन बिछाने के लिए रोड खोदी गई थी। बारिश में घर के अंदर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। अब रोड बनने लगी है। बहुत अच्छा लग रहा है।
अनुराग कुकरेती, रिंग रोड

विकास कार्य जरूरी है, लेकिन पब्लिक का ध्यान रखकर ही कार्य किए जाएं। ऐसा काम हो कि पब्लिक को कम से कम परेशानी हो। अब रोड बनने से अच्छा लग रहा है।
केके राणा, दून हिल्स कालेानी

हमारी रोड भी लंबे समय से सीवर के लिए खोदी गई। सड़क पर कई लोग रपट भी गए हैं, लेकिन अब पीछे से रोड बनने लगी है। शायद जल्द ही परेशानी खत्म हो जाएगी।
विकास भट्ट, इंद्रप्रस्थ कालोनी

पब्लिक की परेशानी को देखते हुए रोड बनाने का काम उच्च गुणवत्ता के साथ शुरू किया गया है। इसके लिए निर्माण कंपनी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। होली से पूर्व 20 किमी। सड़क को पक्का किया जाएगा।
विपिन तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर, पीआईय (एडीबी), देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive