दून में डेंगू ने दस्तक दे दी है। इंदिरानगर में 51 वर्षीय व्यक्ति की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू संक्रमित पेशेंट का स्वास्थ्य स्थिर है। वह ठीक है व स्कूल कैंपस में ही इलाज करवा रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में भी लार्विसाइड का छिड़काव कर लोगों को पानी न जमा होने की सलाह दी जा रही है। डेंगू के बीच कोरोना संक्रमण के भी मामले बढऩे लगे हैं।

देहरादून, ब्यूरो: दून में डेंगू का पहला मामला इंदिरानगर स्थित डे-बोर्डिंग स्कूल से सामने आया, यहां एक 51 वर्षीय टीचर डेंगू पॉजिटिव मिला है। स्कूल का विजिटिंग डॉक्टर टीचर का इलाज कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूल परिसर का निरीक्षण किया। विभाग के अनुसार वहां लार्वा नहीं मिला है। फिर भी एहतियात बरती जा रही है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक डेंगू के दो मामले आए हैं। इससे पहले हल्द्वानी में एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है।

दून में यहां कराएं निशुल्क जांच
राजकीय दून मेडिकल कॉलेज
कोरोनेशन हॉस्पिटल
गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय
उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर
उप जिला चिकित्सालय विकासनगर
उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर

डेंगू पेशेंट के लिए यहां आईसोलेशन वार्ड
हॉस्पिटल - बेड - नोडल अधिकारी
दून हॉस्पिटल - 30 - डॉ एनएस खत्री
कोरोनेशन हॉस्पिटल- 30 - डॉ शिखा जंगपागी
गांधी शताब्दी हॉस्पिटल - 20 - डॉ शिक्षा जंगपागी
डोईवाला - 5 - डा। के एस भंडारी
विकासनगर - 10 - डॉ। विजय सिंह
प्रेमनगर - 16 - डॉ आरके अहलूवालिया
कालसी - 2 - डॉ। राजीव दीक्षित
एसपीएस ऋषिकेश- 20 - डॉ। रमेश सिंह राणा
सहसपुर - 2- डॉ प्रदीप उनियाल
रायपुर - 6 - डॉ पीएस रावत

ध्यान रखें
बर्तनों में पानी न जमा होने दें।
नालियों में पानी ठहरे न।
पूरी बाजू के कपड़े पहने जिससे मच्छर न काटें।
कूलर का पानी नियमित बदलें।
छतों व खाली पड़े मैदानों में पानी न जमा न होने दें।
बुखार आने पर चिकित्सक से करें संपर्क।
खुद से खरीद कर दवाईं न खाए।

नगर निगम हुआ एक्टिव
शहर के अलग-अलग वार्ड में 80 टीम लगातार डेंगू के लार्वा की पड़ताल में जुटी हैैं। जिनमें एक सुपरवाइजर के साथ दो-दो आशा वर्कर व नगर कर्मचारी शामिल हैैं। टीम घर-घर जाकर डेंगू के लार्वा की पड़ताल कर रही है। लार्वा मिलने पर अब तक कई लोगों के चालान भी किए गए है। इसके साथ ही सभी 100 वार्ड में एक-एक फॉगिंग मशीन दी गई है व दवा भी दी जा रही हैं।

92 से ज्यादा एरिया में मिला लार्वा
दून में अब तक शहर के अलग-अलग एरिया में टीम को जांच के दौरान लार्वा मिला। नगर निगम की टीम को 92 जगह पर लार्वा मिलने पर चालान किया गया। नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार क्लेमेंट टाउन, ट्रांसपोर्टनगर, डालनवाला, बालावाला, रायपुर व मेहंूवाला, इन्दिरा कॉलोनी, चक्खुवाला, डीएल रोड व इन्दिरा विहार में सबसे ज्यादा लार्वा मिलने पर नष्ट किया गया।


डेंगू को लेकर जुलाई माह से ही क्षेत्र में चैकिंग की जा रही है। इस बीच कई जगह डेंगू का लार्वा मिलने पर उसे नष्ट कर लार्विसाइड का छिड़काव कर फॉगिंग कराई गई है।
डॉ। मनोज उप्रेती, सीएमओ देहरादून

---------------
दून हॉस्पिटल में बढ़े कोरोना के पेशेंट
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में लगातार कोरोना के पेशेंट बढ़ते जा रहे है। कोरोना संक्रमित इन पेशेंट की तबियत बिगडऩे पर इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भर्ती होने वाले अधिकतर पेशेंट वे है जिन्हें पहले से कोई न कोई बीमारी है। तबियत बिगडऩे पर जब जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। हॉस्पिटल में इन दिनों 38 कोरोना संक्रमित पेशेंट भर्ती हैं।
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive