दून में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है. दून हॉस्पिटल में भर्ती 80 वर्षीय बुजुर्ग पेशेंट की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह हरिद्वार बाईपास स्थित संस्कृति लोक कालोनी के निवासी है.


देहरादून, (ब्यूरो): दून में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे है। दून हॉस्पिटल में भर्ती 80 वर्षीय बुजुर्ग पेशेंट की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हरिद्वार बाईपास स्थित संस्कृति लोक कालोनी के निवासी है। फिलहाल पेशेंट की प्लेटलेट््स 70 हजार के लगभग पहुंच गई है। हालांकि, डॉक्टर्स के अनुसार पेशेंट के स्वास्थ्य में सुधार हैं।सरकारी हॉस्पिटल में निशुल्क जांच


बदलते मौसम के साथ ही दून हॉस्पिटल में बुखार, जुकाम और खांसी के पेशेंट बढ़ते ही जा रहे है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग के निर्देश अनुसार पेशेंट की डेंगू की जांच भी लगातार कराई जा रही है। सभी सरकारी हॉस्पिटल में डेंगू की जांच निशुल्क की जा रही है। दून अस्पताल में अब तक भर्ती पेशेंट में पांच की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। हॉस्पिटल में बिजनौर निवासी महिला में डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके बाद टिहरी और देहरादून निवासी दो-दो व्यक्ति डेंगू पाजिटिव मिले हैं।बुखार आने पर हुए भर्ती

दून हॉस्पिटल के डेंगू के नोडल अधिकारी डा। अंकुर पांडे ने बताया कि बीती एक सितंबर को संस्कृति लोक कालोनी निवासी बुजुर्ग को बुखार की शिकायत होने पर भर्ती कराया। जिसके बाद उनका सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया। जहां उनकी रिपोर्ट मंगलवार सुबह पॉजिटिव आई हैं। पेशेंट की प्लेटलेट््स कुछ कम जरूर हैं, लेकिन उनकी स्थिति सामान्य है।डेंगू के लक्षण- तेज बुखार व ठंड लगना-लगातार सिरदर्द, कमर व जोड़ों में दर्द-थकावट, कमजोरी, हल्की खांसी व गले में खराश होना।- उल्टी व शरीर पर लाल-लाल दाने दिखाई देता है।- डेंगू बच्चों व अधिक उम्र के लोगों के लिए ज्यादा खतराऐसे करें डेंगू से बचाव-पूरी बांह के कपड़े पहने-आसपास में जलभराव व गंदगी ना होनें दें।-घरों के गमले और कूलर में पानी ना जमा होने दें।-पानी इस्तेमाल ना किया जाए तो पानी की टंकी में पनप सकते हैं।-किसी भी बुखार को हल्के में ना लें।-घर में साफ-सफाई रखें।-घर में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी।--घर में कीटनाशक का नियमित रूप से छिड़काव करें।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive