लाख कोशिशों के बाजवूद राजधानी दून में डेंगू पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। सैटरडे को जहां डेंगू के 8 नए मामले सामने आए। वहीं दो लोगों की मौत भी हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू से जिन मरीजों की मौत हुई वे जौलीग्रांट व कैलाश अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि विभाग के मुताबिक अस्पतालों में भर्ती 15 डेंगू पेशेंट्स स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार से अब तक अब तक डेंगू के हुई मौतों की संख्या 3 और पॉजिटिव की संख्या 442 तक पहुंच गई है। वहीं तमाम अस्पतालों में अभी भी 38 पेशेंट्स एडमिट बताए गए हैं। खास बात ये है कि अब तक डेंगू की संदिग्धता को देखते हुए सैटरडे को 1589 और अब तक 38007 सैंपल लिए जा चुके हैं।

8 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 442 पहुंची, जांच को 1589 सैंपल लिए गए

देहरादून, 3 सितम्बर (ब्यूरो)। डीएम सोनिका ने डेंगू की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। बनाए गए कंट्रोल में आने वाले शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों में समन्वय बनाने के साथ फुल बाजू के कपड़े पहनने की मॉनिटरिंग करें। डेंगू को लेकर कोई भी 18001802525 नंबर पर जानकारी दे सकता है। प्लेटलेट्स की कमी को देखते हुए शनिवार को 40 लोगों को ब्लड डोनर्स उपलब्ध कराए गए। पूरे दिन डेंगू से संबंधित 105 काल प्राप्त हुए। जिनमें प्लेटलेट्स की 45 कॉल्स शामिल रहीं। अब तक कुल 285 शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं।

अस्पतालों में इंतजाम कम
कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते दून के दून अस्पताल व कोरोनशन का दौरा किया। जहां उन्होंने मरीजों की दी जा रही सुविधा को नाकाफी बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाए कि दून अस्पताल और कोरोनेशन के हालात शब्दों में बयां करने जैसे नहीं है।

दून अस्पताल में बढ़ाए 28 बेड
डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या ङ्क्षचता बढ़ा रही है। इसको लेकर अब अस्पतालों में इंतजाम कम पडऩे लगे हैं। सरकारी से निजी अस्पताल तक में डेंगू वार्ड फुल हैं। बढ़ रहे मामलों को देखते हुए शहर के प्रमुख सरकारी अस्पताल, दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में डेंगू पीडि़तों के लिए 28 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गई है। ओंकोलाजी वार्ड भी डेंगू के मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। एमएस डॉ। अनुराग अग्रवाल के अनुसार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

दून में बेड पर एक नजर
-ऑन्कोलॉजी वार्ड में अभी 20 बेड
-8 बेड और लगाए जा रहे
-70 बेड का डेंगू वार्ड
-बाल रोग में भी 30 बेड
-कोरोनेशन में 60 बेड

सड़क पर उतरे मेयर, चलाया फॉङ्क्षगग अभियान
डेंगू के रोकथाम को कम करने के लिए चलाई जा रही फॉङ्क्षगग व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मेयर सुनील उनियाल गामा ने वार्डों का निरीक्षण किया। सैटरडे को तिलक रोड स्थित वार्ड संख्या 22 में बड़े स्तर पर फॉङ्क्षगग अभियान चलाया। कहा, डेंगू कंट्रोल के लिए सभी 100 वार्डों में नियमित फॉङ्क्षगग, लार्वा को पहचान कर उसको नष्ट करने के प्रयास जारी हैं। अभियान के तहत आनंद चौक, खुड़बुडा़ मोहल्ला, तिलक रोड, अंसारी मार्ग व डांडीपुर मोहल्ला आदि क्षेत्रों में नगर निगम की टीम ने पहुंचकर बड़े स्तर पर फॉङ्क्षगग की गई है।
DEHRADUN@Inext.co.in

Posted By: Inextlive