दून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैैं। ऐसे में नगर निगम की टीम सोर्स रिडक्शन फॉगिंग और अवेयरनेस का दावा कर रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि अवेयरनेस के नाम पर सिर्फ लोगों के चालान किए जा रहे हैैं। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम जब इलाकों में पहुंची तो लोगों ने बताया कि फॉगिंग नहीं हो रही है। निगम की टीम आती है और चालान करके चली जाती हैै। पिछले 14 दिन में नगर निगम की टीम ने 612 लोगों का चालान किया है इसमें 2 लाख 42 हजार पैनल्टी वसूल की गई।

देहरादून, ब्यूरो:
जिन इलाकों में डेंगू का कोई पॉजिटिव केस रिपोर्ट हो रहा है, निगम की टीम वहीं पर फॉगिंग कर रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि और इलाकों में फॉगिंग नहीं की जा रही, जिससे डेंगू का मच्छर पनपने का खतरा बना है। नगर निगम के अफसरों ने भी बताया कि उन्हीं इलाकों में फॉगिंग की जा रही है, जहां पॉजिटिव केस मिल रहे हैैं।

फॉगिंग केवल मुख्य मार्ग तक
दून में आज भी सैकड़ों जगह ऐसी हैं जहां अब तक एक भी बार फॉगिंग नहीं हो पाई है। गलियों में फॉगिंग नहीं हो रही है, जहां सबसे ज्यादा खतरा होता है। फॉगिंग करने वाले वाहन सिर्फ मेन रोड्स तक ही सीमित हैैं।

इन इलाकों में नहीं फॉगिंग
प्रेमनगर
कौलागढ़
सेवलाकलां
विजय कॉलोनी
मेहूंवाला
कारबारी
बड़ोवाला
चन्द्रबनी
हैपी एनक्लेव
शिव कॉलोनी

----------------------
हमारे एरिया में अब तक फॉगिंग शुरू नहीं हो पाई है। जिससे कभी भी किसी भी एरिया में डेंगू के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। इसके डर से हम बच्चों को घर से बाहर खेलने भी नहीं भेजते।
-एडवोकेट मोहित ग्रोवर, निवासी प्रेमनगर

हम कई बार शिकायत कर चुके हंै। लेकिन, शिकायत के बाद भी हमारे एरिया में फॉगिंग नहीं हो रही। हां अक्सर टीम आकर घरों में रखे गमले और टंकियों को चैक करती है। कई लोगों के चालान भी हो चुके हैैं।
- पूजा बंसल, निवासी लक्खीबाग

हर साल नगर निगम की ओर से बड़ी मशीन को लगाया जाता था। जो एक बड़े एरिया को कवर कर देती है। लेकिन, अब तक कोई बड़ी गाड़ी फॉगिंग के लिए शुरू नहीं हो सकी। जिससे लार्वा कैसे नष्ट होगा।
रमेश कुमार मग्गू, पार्षद टर्नर रोड

डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखकर अब भी नगर निगम कुछ चुनिंदा जगहों पर ही फॉगिंग कर रहे हैं। जबकि, टीम चालान काटने घरों में पहुंच रही है। जब फॉगिंग नहीं होगी बचाव कैसे होगा।
- सुमन रौथान, निवासी ऋषि विहार

नगर निगम की टीम एरिया का सर्वे कर जहां भी डेंगू का लार्वा डिटेक्ट हो रहा हंै। वहां चालान किया जा रहा है। ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई हो रही है जो लापरवाही बरत रहे हैैं। जहां पॉजिटिव केस आते हैं वहां फॉगिंग की जाती है।
:- डॉ। एस के जोशी, सीनियर हेल्थ ऑफिसर, नगर निगम
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive