दून में डेंगू का खतरा तेजी से फैलने की आंशका है। दरअसल सरकारी संस्थानों में ही डेंगू का मच्छर पल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की सर्विलांस टीम ने जब मंडे को सरकारी विभागों का निरीक्षण किया तो कई जगह पर डेंगू का लार्वा पनपते हुए मिला। जिसे नष्ट कर दिया गया।

देहरादून, ब्यूरो: मानसून के आगाज के साथ ही राजधानी के तमाम इलाकों में जुलाई की शुरुआत में डेंगू के लार्वा की जांच को लेकर सर्वे टीम बनाई गई है। यह टीम शहर के अलग-अलग एरिया में जाकर निरीक्षण कर डेंगू के लार्वा की जांच करती है। मंडे को शहर के अलग-अलग इलाकों निरीक्षण कर टीम ने जांच की। लार्वा मिलने पर उसे मौके पर ही नष्ट किया गया।

यहां मिला डेंगू का लार्वा
- डीएम कैंप ऑफिस
- एसएसपी आवास
- रायपुर थाना क्षेत्र
- डालनवाला थाना क्षेत्र

पूरे बाजू के कपड़े पहनें बच्चे
डेंगू का लार्वा मिलने पर डीएम सोनिका ने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को पूरी बाजू के कपड़े पहनने के लिए निर्देर्शित करें। जिसमें उनके शरीर के सभी अंग ढके रहें ताकि डेंगू के मच्छर से उनका बचाव हो सके।

जमा न होने दें पानी
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से डेंगू के प्रति अवेयर रहने के लिए अपील की है कि घर में, गमलों, छत, खुली बोतलों, कूलर और नालियों में पानी इकट्ठा न होने दें।

दून में डेंगू का रिकॉर्ड
वर्ष - केस - मौत
2015 - 829 - 0
2016 - 1434 - 03
2017 - 366 - 0
2018 - 314 - 0
2019 - 4991 - 6
2020 - 0 -0
2021 - 126-0
2022 - 0-0

7 सरकारी हॉस्पिटल्स में व्यवस्था
राजधानी में 7 सरकारी हॉस्पिटल्स में डेंगू को लेकर व्यवस्था बनाई गई है। जिसके तहत राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, कोरोनेशन हॉस्पिटल, गांधी शताब्दी हॉस्पिटल, उप जिला चिकित्सालय प्रेमनगर, विकासनगर, ऋषिकेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर में डेंगू के पेशेंट्स के आइसोलेशन और इलाज की व्यवस्था की गई है।

Posted By: Inextlive