अब और दूर हुई दिल्ली , जेब भी होगी ढीली
देहरादून, ब्यूरो:
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा की वजह से बीती शाम से ही रूट डायवर्ट हो गए थे। दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों को मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहे से वाया देवबंद गुजारा जा रहा है। दिल्ली जाने वाले वाहनों को जानसठ बाईपास से वाया मीरापुर बिजनौर होते हुए एवं यमुनानगर, करनाल की ओर से भेजा जा रहा हैं। हालांकि अचानक रूट डायवर्ट होने की वजह से कुछ ही वाहनों का किराया बढ़ाया। दिल्ली जाने वाली उत्तराखंड रोडवेज की बसें करनाल से होकर जाएंगी, जिसमें साधारण से लेकर वॉल्वो बसों का किराया भी बढ़ जाएगा।
ज्यादा देना होगा किराया
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार जहां-जहां रुट डायवर्ट हुए है। उनका दूरी के अनुसार ही किराया वसूला जाएगा। यहीं नहीं बीते सप्ताह एसटीए के मीटिंग के बाद रोडवेज बसों का किराया बढ़ा था। उस बढ़े $हुए किराए में भी कांवड़ यात्रा के कारण बदले गए रूटों के बढऩे के कारण किराया और बढ़ा हुआ देना होगा। हालांकि कांवड़ यात्रा के बाद सामान्य दिनों की ही तरह किराया हो जाएगा।
दून-दिल्ली के लिए बदला रूट
दून से दिल्ली जाने वाले पैंसेजर को रुड़की मुजफ्फरनगर के बजाए यमुनानगर, करनाल व सोनीपत होते हुए जाना होगा। जिससे करीब 45 से 50 किलोमीटर की दूरी बढ़ेगी। जिससे किराया भी पैसेंजर को ज्यादा देना होगा।
देहरादून से दिल्ली तक का किराया
बस - पहले किराया (रुपये में)- अब
सामान्य - 375 - 405
वॉल्वो- 888 - 919
जनरथ - 525 - 604 हरिद्वार तक का भी ज्यादा किराया
रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार देहरादून से हरिद्वार जाने वाले का किराया अब 30 रुपये ज्यादा देना होगा। इसके साथ ही देहरादून से कोटद्वार जाने के लिए भी पैंसेजर को 30 रुपये किराया ज्यादा देना होगा। आम दिनों में देहरादून से हरिद्वार का किराया 120 रुपये है जबकि अब हरिद्वार से पहले उतरने पर 120 और चिला क्रॉस करने पर 150 रुपये देने होंगे। वहीं कोटद्वार का किराया भी 180 रुपये के जगह 210 रुपये देना होगा। यह फिलहाल के लिए कांवड़ यात्रा को देखते हुए पैंसेजर से रूट बदलने के कारण किराया ज्यादा लिया जा रहा है। रूट डायवर्ट के कारण किलोमीटर भी बढ़े है। जिसके चलते यह फैसला लिया गया। हालांकि कांवड़ यात्रा के बाद किराया सामान्य दिनों की ही भांति हो जाएगा।
दीपक जैन, जीएम रोडवेज