इश्क का इजहार करेंगे दिल्ली के गुलाब
आज से शुरू हो रहा वैलेंटाइन डे, रोज की भारी डिमांड
- दून में दिल्ली से मंगाए गए गुलाब, गुलाबों का दिन आज
वैलेंटाइन वीक शुरू होते ही गुलाब के फूलों की डिमांड खासा तेज रहती है। पूरे वीक गुलाबों की डिमांड बनी रहती है और इनके रेट भी काफी तेज रहते हैैं। अपने पार्टनर को खुश करने के लिए युवा किसी भी कीमत पर गुलाब खरीदना पसंद करते हैैं। इसे देखते हुए दिल्ली और एमपी से दून में गुलाबों की खेप मंगाई गई है।
चमकेगा गुलाबों का बाजार
झंडा बाजार स्थित फूल विक्रेता प्रदीप ने बताया कि 4 हजार से ज्यादा गुलाब बिक्री के लिए लाये गए हैैं। इनमें कई रंग के गुलाब शामिल हैैं। रंगों के हिसाब से ही गुलाबों के रेट भी तय हैैं। यूथ मेें वैलेंटाइन डे को लेकर खासा क्रेज है और गुलाबों का बाजार चमकने की काफी उम्मीद है।
रेड रोज - प्यार का इजहार
यलो रोज- दोस्ती का रिश्ता
व्हाइट रोज - शांति का प्रतीक
ओरेंज रोज- रिश्तों में उत्साह
पिंक रोज- अपनापन
कब कौन सा डे
7 फरवरी - रोज डे
8 फरवरी - प्रपोज डे
9 फरवरी - चॉकलेट डे
10 फरवरी - टैडी डे
11 फरवरी - प्रॉमिस डे
12 फरवरी - हग डे
13 फरवरी - किस डे
14 फरवरी - वैलेटांइस डे
वैलेंटाइन डे को लेकर यूथ में खासा क्रेज देखने को मिल रहा हैं। बाजार में फूलों की दुकानों में युवाओं की चहलकदमी शुरू हो गई है। उन्होंने एडवांस में ही ऑर्डर दे दिए हैैं। दिल्ली से मंगवाये गए रोज
एस्लेहॉल व्यापारी अंनत राम के अनुसार बीते दो साल कोरोना संक्रमण के चलते व्यापार पर असर पड़ा था। लेकिन, इस बार स्थिति विपरीत है। इस बार उम्मीद है कि बाजार अच्छा जाएगा। जिसे देखते हुए हमारी ओर से हर साल की अपेक्षा ज्यादा ऑर्डर मिल रहे हैं। दिल्ली से रोज मंगवाये गए हैं। साथ ही पहले से कल के लिए ऑर्डर मिलने लगे हैं। अब वैलेंटाइन डे तक गुलाब की डिमांड अच्छी रहेगी। करेंगे प्रेम का इजहार
मैैं रोज डे पर अपनी वाइफ को हमेशा से रोज गिफ्ट करता आया हूं। पहले की अपेक्षा इस वर्ष गुलाब की कीमत बढ़ी है। लेकिन, कोई फर्क नहीं पड़ता।
राहुल नेगी
लगातार गुलाब की कीमत बढ़ती जा रही है। लेकिन, इसके बाद भी मैं अपनी पत्नी को गिफ्ट के तौर पर गुलाब दूंगा। गुलाब भी उनके पंसद का होगा।
-: आशु चौहान
- अंतराम, व्यापारी एस्ले हॉल