Dehradun News: विस सत्र के चलते कई जगह बैरियर, जाम से लोग परेशान
देहरादून (ब्यूरो) दरअसल, विस सत्र को लेकर पुलिस की ओर से प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी और विधानसभा तिराहा पर बैरियर लगाए गए थे। ऐसे में यहां से किसी को भी निकलने की अनुमति नहीं थी। पुलिस प्रशासन की ओर से निर्देश जारी किए गए थे कि बैरियर से किसी को भी नहीं जाने दिया जाए। ऐसे में हरिद्वार बाईपास से रिस्पना की तरफ जाने वाले वाहन चालकों को राजीव नगर से भेजा गया। जहां जाम की स्थिति हो गई। ऐसे ही विधानसभा तिराहा पर बैरियर होने के चलते भी ट्रैफिक बढ़ गया। दूसरी ओर दून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी व चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी, फव्वारा चौक से पुलिया नंबर छह की ओर डायवर्ट किए गए, वहां भी राजीव नगर पुलिस से लेकर छह नंबर पुलिस चौक तक जाम ही नजर आया।
विस कूच के चलते वाहन रोके
दोपहर करीब 12 बजे से धरना प्रदर्शन व विधानसभा कूच के चलते वाहनों को पीछे ही रोक दिया गया। ऐसे में ट्रैफिक की स्थिति और भी खराब हो गई। चारों तरफ ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू व सिविल पुलिस तैनात की गई थी। लेकिन, वाहनों की कतार इतनी लंबी थी कि पुलिसकर्मियों के भी जाम खुलवाने में पसीने छूट गए।
आज बढ़ सकती है प्रॉब्लम
सत्र के दौरान ट्यूजडे को समान नागरिक संहिता (यूसीसी)का विधेयक प्रस्तुत किया जाना प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि इसको लेकर कई संगठन सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन को उतर सकते हैं। ऐसे में जाम की स्थिति विकराल हो सकती है। हालांकि, पुलिस की ओर से विस के चारों तरफ सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
सत्र में मंगलवार को सरकार ने यूसीसी से संबंधित विधेयक पेश करने का निर्णय लिया है। सत्र को लेकर विपक्ष के रुख को देखते हुए मंडे को बीजेपी विधानमंडल दल की विधानसभा भवन में बैठक हुई। जिसमें सत्र के लिए रणनीति तय की गई। जिसमें सीएम समेत कई कैबिनेट मंत्री बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संगठन व पार्टी विधायक उपस्थित रहे। सूत्रों के अनुसार बैठक में यूसीसी विधेयक के कई ङ्क्षबदुओं के बारे में विधायकों को जानकारी दी गई।
आज पेश होगा यूसीसी विधेयक
विधानसभा सत्र में ट्यूजडे को सरकार की ओर से समान नागरिक संहिता से संबंधित विधेयक सदन में प्रस्तुत किया जाएगा। इस बीच मंडे को हुई विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में देश और राज्य के लिए महत्वपूर्ण इस विधेयक को देखते हुए ट्यूजडे को प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित रखने का निर्णय लिया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधेयक पेश होगा और फिर चर्चा भी शुरू हो जाएगी। उधर, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और वरिष्ठ कांग्रेस विधायक प्रीतम ङ्क्षसह ने सत्र में प्रश्नकाल व शून्यकाल स्थगित रखने के विरोध में कार्यमंत्रणा समिति से इस्तीफा देने की घोषणा की है। कांग्रेस ने देर शाम राजभवन में राज्यपाल ले।जन। गुरमीत ङ्क्षसह (रिटा।) से भी भेंट की।