Dehradun News: 1 हजार मकान मालिकों का चालान, 1 करोड़ का जुर्माना
देहरादून (ब्यूरो) लोकसभा चुनाव को देखते हुए दून पुलिस भी अपने स्तर से तैयारियों पर जुट गई है। एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में अब बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत संडे को सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने डोर टू डोर जाकर किरायेदारों, कर्मचारियों व संदिग्धों के लिए सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 6372 लोगों का सत्यापन कर सभी की व्यक्तिगत जानकारियां जुटाई गईं।
48750 रुपये जुर्माना वसूलासत्यापन अभियान के दौरान मौके पर कोई वैध दस्तावेज न मिलने पर 278 सस्पैक्टेड लोगों से संबंधित थानों व चौकियों में पूछताछ की गई। इसके अलावा 154 लोगों का पुलिस एक्ट में चालान कर 48750 रुपये का जुर्माना वसूला गया। 17 संदिग्ध वाहन सीज
पुलिस को अभियान के दौरान 17 वाहन संदिग्ध अवस्था में मिले। जिनको सीज कर पुलिस ने थानों में पहुंचाकर कार्रवाई सुनिश्चित की।
पुलिस, पीएसी रही तैनात
किराएदारों के सत्यापन के लिए पुलिस ने सुबह से ही अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की कई टीमें पीएसी को साथ लेकर पहुंची। जिससे सुबह के वक्त ही मौके पर सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। सत्यापन अभियान के दौरान किरायेदारों, बाहरी जिलों से कार्य करने आने वाले लोगों, रेहड़ी, ठेली वालों, स्क्रैप डीलर, गार्बोज पिकर्स के सथ अन्य संदिग्धों का सत्यापन किया गया।