Dehradun News: पुलिस ने की मॉक ड्रिल, गैस रिसाव की फैली अफवाह
देहरादून (ब्यूरो) एडीएम के साथ जिला प्रशासन की टीम रिजर्व पुलिस लाइन पहुंची। जहां पता चला कि गैस रिसाव से बचाव के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है। वहीं, एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने प्रशासनिक टीम को बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान एक्सपायर्ड आंसू गैस का यूज किया गया। जिससे किसी प्रकार के नुकसान पहुंचने की संभावना नहीं है।
पुलिस पर पथराव
फ्राइडे को रिजर्व पुलिस लाइन में सुबह परेड के दौरान बलवा व जहरीली गैस रिसाव के जैसी आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की गई। खास बात ये है कि पिछले दिनों प्रेमनगर में क्लोरीन गैस रिसाव की घटना सामने आई थी। इस दौरान भीड़ कंट्रोल करने व स्थानीय लोगों को शिफ्ट करने लिए पुलिस को खासी चुनौती का सामना करना पड़ा था। इसी को देखते हुए पुलिस ने अपनी तैयारियों को परखने के लिए पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल का आयेाजन किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया। इस पर पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने जहरीली गैस रिसाव की किसी इमरजेंसी स्थिति में राहत व बचाव कार्य के दौरान आमजन व खुद को सुरक्षित रखते हुए तेजी से रेस्क्यू अभियान चलाने की प्रैक्टिस की गई।
कई अधिकारी भी रहे मौजूद
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस की ओर से छोड़े गए आंसू गैस पुलिस पर ही भारी पड़ गई। चारों ओर धुआं फैलने से आसपास के इलाकों में क्लोरीन गैस के रिसाव की खबर आग की तरह फैल गई। यहां तक कि लोग इधर-उधर भागने लगे। इस कारण प्रशासन को जांच करानी पड़ी। मॉक ड्रिल के दौरान एसपी ट्रैफिक, एसपी सिटी, एसपी देहात समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।