एक तो फेस्टिव सीजन ऊपर से सिटी में हर तरफ जाम का झाम। आने वाले त्योहारी सीजन में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस के अभी से ही पसीने छूटने लग गए हैं। यही कारण है कि पुलिस ने अब एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। बाकायदा खुद डीजीपी ने इसका इनिसिएटिव लिया है। मंडे को ट्रैफिक को लेकर उन्होंने बैठक ली और अधिकारियों के साथ मंथन किया।

देहरादून (ब्यूरो) कहा गया है कि सड़क किनारे खड़े वाहनों को अब पीपीपी मोड पर संचालित क्रेन चालक चुपचाप नहीं उठाएंगे, उन्हें पहले अनाउंसमेंट करना पड़ेगा। वहीं, वाहन को टो करने की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी। बाकायदा, क्रेन वाहनों को जरूरी तौर पर जीपीएस से जोड़ा जाएगा। डीजीपी अशोक कुमार ने एसएसपी दून व ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए हैं कि क्रेन चालकों की चल रही मनमानी को देखते हुए पुलिस इस पर नजर बनाए रखें। कहा गया है कि हाईवे व सड़कों के चौड़ीकरण के बाद चेंज ड्यूटी प्वाइंट््स को रि-विजिट कर नए ट्रैफिक प्रेशर प्वाइंट््स पर पुलिस की तैनाती की जाए। इसके अलावा सिटी के बॉटलनेक प्वाइंट््स को नए सिरे से रिव्यू कर ट्रैफिक निर्धारित किया जाए।


ये दिए गए हैं निर्देश
-धनतेरस व दीपावली पर्व के दौरान पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने के निर्देश जारी करें।
-ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
-ओवर स्पीड, स्टंट बाइङ्क्षकग व शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
-ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए मोहल्ला स्तर पर संवाद करने के लिए एसएसपी को किया गया निर्देशित।
-संवाद में स्थानीय जनता के साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के निर्देश दिए गए।


स्पेशल ट्रैफिक प्लान बने
कहा गया है कि वीआईपी ड्यूटी में रूट के जीरो जोन होने के बाद ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए स्पेशल ट्रैफिक प्लान बनाए। ट्रैफिक सामान्य होने तक ड्यूटी पर बने रहें।

अब वेडिंग प्वाइंट निशाने पर
वेङ्क्षडग प्वाइंट संचालकों की एक सैपरेट बैठक की जाए, जिससे वहां ट्रैफिक की दिक्कत न हो और वे अपने-अपने वैङ्क्षडग प्वाइंट्स में पार्किंग व्यवस्था को बढ़ाने पर जोर दें। ये भी कहा गया है कि आगामी फेस्टिव सीजन से पूर्व नो एंट्री जोन पर पुनर्विचार कर नो एंट्री जोन निर्धारित करें। जिससे ट्रैफिक सुचारू किया जा सके और जाम जैसे हालात पैदा हों। डीजीपी ने निर्देश दिए हैं कि सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित थाना व चौकी प्रभारी की होगी। इसके अलावा एसएसपी दून को एरिया वाइज जिम्मेदारी निर्धारित करने के लिए कहा गया है।

अस्थाई अतिक्रमण भी बर्दास्त नहीं
त्योहार के सीजन पर ट्रैफिक व्यवस्था न गड़बड़ाए, कहा गया है कि मार्गों पर टेंपरेरी अतिक्रमण को यथासंभव हटवाया जाए। लेकिन, इस दौरान नियमों का भी ख्याल रखा जाना सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस को फिर आई वॉलिंटियर्स की याद
अभी तो फेस्टिव सीजन शुरू भी नहीं हुआ, ट्रैफिक की स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शायद ही ऐसा कोई इलाका हो, जहां दोपहर और शाम के वक्त ट्रैफिक जाम से न जूझना पड़ रहा हो। इसी को देखते हुए पुलिस अब बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एनसीसी कैडेट व ट्रैफिक वॉलिंटियर्स की मदद लेने की तैयारी कर रही है। बताया गया है कि ट्रैफिक ड्यूटी में पीआरडी जवानों को शामिल करने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस ट्रैफिक प्लान की देगी जानकारी
पुलिस के दावों की मानें तो अब दीपावाली फेस्टिवल को देखते हुए अब पुलिस लोगों को ट्रैफिक प्लान की जानकारी भी देगी। जिससे लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया की भी मदद लेने के लिए कहा गया है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive