Dehradun News: सिटी पार्क बनेंगे चेक डैम, ग्राउंड वाटर होगा रिचार्ज
देहरादून (ब्यूरो) एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के साथ सिटी पार्क पहुंचे एसीएस आनंद वर्धन ने यहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। साथ ही निर्देश दिए कि यहां पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था के साथ ही यहां से गुजरने वाले नाले पर चेक डैम बनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के आने पर यह चेक डैम आकर्षण का केंद्र भी बन सकेगा। इसके अलावा अधिकाधिक पौधों के रोपण के भी उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने सहस्त्रधारा रोड पर प्राधिकरण की निर्माणाधीन आलयम आवासीय योजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।
महानगरों की तर्ज पर डेवलप होगा आईएसबीटी
आईएसबीटी परिसर का भी निरीक्षण करते हुए इसे और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए कहा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि रेमकी कंपनी से प्राधिकरण ने आईएसबीटी और मॉल दोनों का संचालन अपने हाथ में ले लिया है। बताया कि जल्द ही मॉल का भी संचालन शुरू किया जाएगा। एसीएस ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का आईएसबीटी में विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि बड़े महानगरों की तर्ज पर इसका विकास किया जाए। इसके बाद एसीएस ने आईएसबीटी आवासीय परियोजना का भी निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन परियोजनों का निरीक्षण किया गया है, उनके कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के सचिव मोहन सिंह बर्निया, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार समेत विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एसीएस ने दिसंबर में आयोजित होने वाले इन्वेस्टर समिट के लिए एमडीडीए की ओर से शहर में कराई जा रही वॉल पेंटिंग आदि का निरीक्षण कर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा से पहले इन कार्यों को पूर्ण कर लिया जाए। उपाध्यक्ष ने कहा कि जी-20 की तर्ज पर ही एमडीडीए द्वारा पूरे शहर का सौन्दर्यकरण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर साइनेज के साथ ही वॉल पेंटिंग के कार्य दु्रत गति से किए जा रहे हैं।
dehradun@inext.co.in