नगर निगम ने अब रेस्टोरेंट और होटल संचालकों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। एक ही दिन में शिकायत पर नगर निगम ने तीन बड़े रेस्टोरेंट्स के चालान किए और करीब 2 लाख रुपए जुर्माना वसूला। इसके साथ ही नगर निगम ने पॉलीथिन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 56 हजार रुपये के चालान भी काटे। लगातार मनमानी करने वाले व्यापारियों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

देहरादून(ब्यूरो) नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार हेल्पलाइन, फोन कॉल, वॉट्सअप समेत वेबसाइट पर कई बार शिकायत मिलने पर जब नगर निगम ने जांच की तो कई कमियां मिलीं। जिसके बाद एक-एक कर तीन रेस्टोरेंट के खिलाफ एक्शन लिया गया। इनमें राजपुर रोड स्थित दी ब्रू एस्टेट, पिकोलो रेस्टोरेंट और द पिरामिड में इंस्पेक्शन के बाद चालानी कार्रवाई की गई।

कॉलोनी में बहा रहे थे गंदा पानी
नगर निगम को राजपुर रोड स्थित कोचर कॉलोनी में गंदा पानी फैलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसके बाद जब निगम के अधिकारियों ने राजपुर रोड स्थित ब्रू एस्टेट का निरीक्षण किया। जांच में पाया कि यहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट खराब था। जिसके कारण गंदा पानी एस्टेट के पीछे कोचर कॉलोनी में खुले में बहाया जा रहा था। जिसे देखते हुए एक सप्ताह के भीतर सीवर ठीक करने के निर्देश दिए गए और एक लाख रुपये का मौके पर ही चालान किया गया।

किचन में मिला गंदा पानी
राजपुर रोड स्थित पिकोलो रेस्टोरेंट की भी निगम को शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जब टीम ने निरीक्षण किया तो यहां किचन में स्टॉर्म वाटर ड्रेन में किचन का गंदा पानी बहते हुए मिला। जिस कारण से उनका भी 50,000 रुपये का मौके पर चालान किया गया। साथ ही चेतावनी दी गई की जल्द सोक पीट बनाकर समस्या का निराकरण करें।

पिरमिड रेस्टोरेंट में एसटीपी मिला खराब
निगम की टीम को राजपुर रोड स्थित पिरामिड रेस्टोरेंट में भी कई कमियां मिलीं। यहां रेस्टोरेंट का एसटीपी इनेक्टिव मिला। यही नहीं कूड़ा भी नगर निगम की गाडिय़ों में नहीं डाला जा रहा, बल्कि रेस्टोरेंट के पीछे फेंका जा रहा था। म्युनिसिपल वेस्ट निराकरण के लिए कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनाई जा रही थी, जिसके चलते 50,000 रुपये का चालान मौके पर किया गया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अविनाश खन्ना, सेनेटरी इंस्पेक्टर मनीष दरियाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर भूपेंद्र पवार शामिल रहें।

30 दिन में 369 चालान
नगर निगम ने डेंगू महामारी से बचाव के लिए एक्शन किया। जिसके तहत नगर निगम की ओर से 30 दिन में 22 लाख 32 हजार रुपये चालान के वसूले। कई ऐसे चालान भी हुए जो एक लाख रुपये से ऊपर के रहे। यहीं नहीं दो लोगों के 5 -5 लाख रुपये के चालान भी हुए। नगर निगम ने बीते दिनों हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने पर जब जांच की तो यहां पेड़ को काटकर मुख्य मार्ग पर फेंका गया था। जिसके बाद निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए करीब 5 लाख रुपये का चालान किया।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive