Dehradun News: दिवाली के लिए सजा गिफ्ट मार्केट
देहरादून (ब्यूरो) दिवाली के दौरान गिफ्ट में मिठाइयां देने का चलन पुराना है। ऐसे में मिठाइयों के खास गिफ्ट पैक बाजार में अवेलेबल हैैं और इनकी डिमांड भी खासी है। लोग अभी से एडवांस बुकिंग दे चुके हैैं। मिठाइयों में काजू कतली गिफ्ट पैक की डिमांड सबसे ज्यादा है। टिकाऊ मिठाइयों के ऑर्डर ज्यादा मिल रहे हैैं। मार्केट में लड्डू, काजू कतली, बर्फी, सोनपापड़ी, डोडा बर्फी, रसगुल्ला, गुलाब जामुन, गोला बर्फी के कई रेंज में गिफ्ट पैक तैयार हैैं।
नारियल बर्फी की भी डिमांडसुविधा स्टोर के ओनर बताते हैं कि काजू कतली के अलावा इन दिनों नारियल बर्फी और नारियल लड्डू की डिमांड ज्यादा बढ़ गई है। चॉकलेट बर्फी के लिए भी अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। एक दूसरे का गिफ्ट देेने का प्रचलन बढ़ गया है। इसके साथ चॉकलेट के अलग-अलग तरह के गिफ्ट्स पसंद किए जा रहे हैैं।
ड्राई फ्रूट्स के पैक अवेलेबल
दीपावली से पहले दुकानों में इन दिनों गिफ्ट आइटम्स के साथ ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट पैक की डिमांड इन दिनों बाजार में बढ़ी है। बाजार से लेकर डिपार्टमेंटल स्टोर में गिफ्ट के अट्रैक्टिव ऑफर प्रेजेंट किए गए हैं। यही नहीं गिफ्ट में बाजारों में कई ऑफर भी मिल रहे हैैं। यह गिफ्ट आइटम्स धनतेरस से लेकर भैया दूज तक के लिए बुक हो चुके हैं। कई लोगों ने तो 40-50 पैक के ऑर्डर बुक करा लिए हैं।
दून में कई गिफ्ट शॉप के ओनर के अनुसार फैशन के बदलते दौर में लोग गिफ्ट में फूड आइटम के अलावा डेकोरेशन के सामान भी देना खूब पंसद कर रहें हैैं। इसके लिए एडवांस ऑर्डर मिल रहे है। लोग अपने हिसाब से गिफ्ट्स आइटम के लिए ऑर्डर दे रहे हैैं।
dehradun@inext.co.in