Dehradun: परेड ग्राउंड में आज से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार, डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
देहरादून (ब्यूरो) आईएसबीटी, शिमला बाईपास व जीएमएस रोड से आने वाली सभी बसें, मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
- ङ्क्षरग रोड व छह नंबर पुलिया से आने वाले सभी वाहन फव्वारा चौक से होते अग्रवाल बेकरी व रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किए जाएंगे।
- मसूरी व राजपुर रोड से आने वाले सभी वाहनों को सर्वे आफ इंडिया हाथीबड़कला के अंदर पार्किंग स्थल में पार्क किया जाएगा।
- प्रेमनगर की ओर से आने वाले सभी वाहन बल्लूपुर से किशननगर चौक होते हुए ङ्क्षबदाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जाएंगे।
- सभी दोपहिया और चौपहिया वाहन रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वेंकटेश्वर वेङ्क्षडग प्वाइंट, मंगला देवी इंटर कालेज व जीटीएम पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जाएंगे।
यहां रहेंगी पार्किंग
-रेंजर ग्राउंड
-पवेलियन ग्राउंड
-मंगला देवी इंटर कॉलेज
-लॉर्ड वेंकटेश्वर वेङ्क्षडग प्वाइंट सुभाष रोड
-बन्नू स्कूल
-गुरुद्वारा ग्राउंड निकट बन्नू स्कूल
-द दून स्कूल
-जीटीएम पार्किंग निकट द्रोण होटल
-सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला
बैरियर व डायवर्जन प्वाइंट
- सहस्रधारा क्राङ्क्षसग
- ङ्क्षबदाल तिराहा
- बल्लूपुर चौक
-किशननगर चौक
- आराघर टी-जंक्शन
- तहसील चौक
- ङ्क्षप्रस चौक
- बुद्धा चौक
विक्रम व मैजिक के रूट भी डायवर्ट
-2 नंबर रूट (रायपुर रूट) के सभी विक्रम सहस्रधारा क्राङ्क्षसग से वापस भेजे जाएंगे।
-3 नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के सभी विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
-5 नंबर रूट (आईएसबीटी रूट), आठ नंबर रूट (कांवली रोड रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
- प्रेमनगर रूट के सभी विक्रम ङ्क्षबदाल तिराहा से वापस भेजे जाएंगे।
- राजपुर रूट के विक्रम बहल चौक से सचिवालय कट,ं राजपुर रोड से यू-टर्न लेकर वापस भेजे जाएंगे।
-आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर के बाद राजपुर की ओर जाएंगी।
- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर जाएंगी।
-रायपुर रोड से आने वाली बसें सहस्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड, आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर जाएंगी।
dehradun@inext.co.in