संभागीय परिवहन प्राधिकरण आरटीए की बैठक 20 जून को होने जा रही है जिसमें प्रदूषण नियंत्रण के लिए देहरादून ऋषिकेश व हरिद्वार में चलने वाले विक्रम और ऑटो वाहनों को सीएनजी व एलपीजी से संचालित करने के लिए नीति बनाने पर फैसला होगा। यही नहीं कई रूट्स पर संचालित होने वाले वाहनों को लेकर भी आरटीए की बैठक में फैसला किया जाएगा। इसके साथ ही कई रूटों पर वाहनों के संचालन को लेकर भी ने परमिट पर विचार होगा। बैठक में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के किराये पर भी मंथन किया जा सकता है। इस बैठक के बाद कई रूटों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ाया जा सकेगा।

- 20 जून को होगी आरटीए की बैठक
- कई रूट्स पर संचालन को लेकर होगा मंथन

देहरादून, 15 जून (ब्यूरो): लम्बे समय से दून में प्रदूषण का दबाव कम करने के लिए एनजीटी की ओर से तमाम विभागों को पत्र भेजे जा रहे हैं, इसी कड़ी में आरटीओ को भी पॉल्यूशन फैलाने वाले वाहनों का दबाव कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट में डीजल वाहनों को कम कर सीएनजी, इलेक्ट्रिक व पेट्रोल संचालित वाहनों की संख्या बढ़ाने को लेकर एनजीटी की ओर निर्देश मिले हंै। लेकिन, इस बीच कोविड महामारी के कारण दून में डीजल वाहनों का दबाव कम करने का निर्णय लिया गया। इसी कड़ी में अपै्रल माह से कई वाहनों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जबकि, कुछ वाहन जल्द ही बाहर होने की तैयारी में हैं। ऐसे में इन वाहनों के बदले पब्लिक को सुविधा देने पर भी विचार किया गया। इसके तहत डीजल विक्रम व ऑटो को सीएनजी में बदले जाने के लिए नीति बनाने पर मंथन होगा।

कुल 28 मामले एंजेडे में
20 जून को आयुक्त गढ़वाल मंडल के कैंप कार्यालय में बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में कुल 28 मामलों पर चर्चा की जाएगी। जिसमें पब्लिक को अधिक से अधिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने से लेकर कई वाहनों के नवीनीकरण पर मंथन किया जाएगा।

इन एंजेडे पर होगा मंथन
-बड़ी बसों को स्थाई स्टेज कैरिज के लिए नए परमिट पर नई बसों की अनिवार्यता से छूट।
-राजपुर-क्लेमेंट टाउन सिटी बस मार्ग के परमिट पीएसटीपी के निरस्त करने व निरस्त होने के बाद नए नये आवेदन पर मंथन।
-प्रेमनगर से घंटाघर मार्ग पर सीधे ट्रांसपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परमिट पर चर्चा।
-झाझरा- सुद्धोवाला - प्रेमनगर से बल्लुपुर- घंटाघर- परेड ग्राउंड- सर्वे चौक- लाडपुर -रायपुर तक सिटी सेवा के परमिट पर फैसला।
-आईएसबीटी-परेड ग्राउंड- सहस्त्रधारा मार्ग में स्थाई सवारी गाड़ी परमिट पर मंथन।
-अधिसूचित मार्गो पर परिवहन निगम व अन्य निजी क्षेत्र, निजी संचालक की परिवहन सेवाओं पर विचार।
-मिनी बस के संचालन एमडीडीए-डालनवाला-द्वारिका स्टोर-तहसील चैक-रेलवे स्टेशन- आईएसबीटी-डाट काली मन्दिर मार्ग पर हल्के चार पहिया वाहनों को परमिट जारी करने पर विचार व आदेश।
--बालावाला मंडल, डोईवाला विधान सभा, नथूवावाला, शमशेरगढ़, डोईवाला, देहरादून के वासियों को सार्वजनिक परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने पर चर्चा।
-18 मार्गों पर जारी मिनि बस (8-14)सीटींग क्षमता के नई यूरो-6 वाहन, सीएनजी चालित वाहनों के परमिट पर विचार।
-दून में सीएनजी विक्रम वाहनों के परमिट प्राप्त किये जाने के संबध में।

-------------------------
बैठक को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इसके बावजूद किसी भी ट्रांसपोर्टर को अगर आपत्ति देनी हो तो वे 18 जून शाम 4 बजे तक राजपुर रोड स्थित आरटीओ कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे सकते हैं, जिसके बाद उनकी आपत्ति पर विचार किया जाएगा।
सुनील शर्मा, आरटीओ प्रशासन देहरादून
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive