मालदेवता सेरकी गांव और सिरलवालगढ़ में अतिवृष्टि से भारी क्षति पहुंची। मालदेवता क्षेत्र इस मानसून में लगातार आपदा का दंश झेल रहा है। बीती रात को भारी बारिश के कारण मालदेवता में पंजाब नेशनल बैंक और महाविद्यालय परिसर में मलबा घुस गया। जिससे सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा। इसके अलावा क्षेत्रवासी कल्याण ङ्क्षसह और राजेंद्र भंडारी के मकान में भी मलबा आने से क्षति पहुंची। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया और सामान खराब हो गया। जिससे ग्रामीण महिलाएं बिलखती नजर आईं। बौंठा गांव को जाने वाले मार्ग पर भारी मात्रा में बारिश का पानी आने से आवाजाही ठप हो गई। क्षेत्र में कई जगह जेसीबी के माध्यम से सड़क मार्ग दुरुस्त किए जा रहे हैं। दिनभर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है।

देहरादून (ब्यूरो) देहरादून से मसूरी जाने के वैकल्पिक मार्ग किमाड़ी रोड पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। जिससे मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया। ऐसे में किमाड़ी व रिखोली समेत कई गांव का संपर्क देहरादून से कच् गया है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और बाजार से जरूरत का सामान भी गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है। देर शाम तक जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य जारी रहा, लेकिन फिर भी छोटे मार्गों की ही आवाजाही शुरू की जा सकी। इधर, ननूरखेड़ा में स्थित सामुदायिक भवन में पुस्ता और दीवार ढहने के बाद बारिश का पानी आसपास के घरों में घुस रहा है। जिसे देखते हुए स्थानीय महिलाएं स्वयं ही रेत-बजरी के कट्टों से दीवार का निर्माण करने में जुट गईं।

आज भी भारी बारिश
उत्तराखंड में तीव्र वर्षा का सिलसिला जारी है। पहाड़ से मैदान तक जगह-जगह भारी वर्षा के दौर हो रहे हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के कारण दुश्वारियां बढ़ गई हैं और जनजीवन प्रभावित है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अगले कुछ दिन मौसम इसी प्रकार का रहने का अनुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम ङ्क्षसह के अनुसार, आज बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, चमोली, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। अन्य जिलों में आंशिक बादल छाये रहने की आशंका है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive