रायपुर क्षेत्र में आई आपदा के नौ दिन बाद एक बार फिर दून को आपदा का सामना करना पड़ा। बारिश का कहर इस बार राजपुर क्षेत्र में बरपा। तेज बारिश के बीच एक मकान ढह जाने से राजपुर क्षेत्र की काठ बंगला बस्ती में तीन लोगों की मलबे में दबकर डेथ हो गई। मरने वालों में दो महिलाएं और 10 दिन का एक नवजात शामिल हैं। तीनों शव मलबे से निकाल लिये गये हैं। उधर सरखेत में आपदा के 10 दिन बाद में 2 लोगों का पता नहीं चल पा रहा है। एक घर के मलबे में ध्वस्त हो जाने से लापता हुए 5 लोगों में से 3 के शव बीते 24 अगस्त को मलबे में से निकाल लिये गये थे लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं।

देहरादून ब्यूरो। दून में सैटरडे दिन से ही कुछ हिस्सों में लगातार बारिश हो रही थी। रात को लगभग पूरे शहर में तेज बारिश हुई और बारिश का यह सिलसिला सुबह तक चलता रहा। सुबह 4 बजे के करीब राजपुर क्षेत्र की काठबंगला बस्ती में तेज बारिश के बीच अचानक एक मकान ढह गया। मकान के मलबे में दो महिलाएं और 10 दिन का एक नवजात शिशु दब गये। लोगों ने यह कंट्रोल रूम को यह सूचना दी। कंट्रोल रूम में सूचना मिलते ही सभी संबंधित विभागों को सूचना दी गई। पुलिस, एसडीआरएफ और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहु़ंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

तीनों डेडबॉडी बरामद
सुबह 5 बजे के करीब क्रेन से मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया। कुछ ही देर में तीनों की डेडबॉडी मलबे से निकाल दी गर्ईं। मृतकों में ननद-भाभी और एक 10 दिन का नवजात शामिल हैं। बताया जाता है कि दिनेश की 22 वर्षीय पत्नी संगीता का 10 दिन पहले बच्चा हुआ था। संगीता की देखभाल के लिए उसकी ननद 28 वर्षीय लक्ष्मी भी काठ बंगला दिनेश के घर पर आई हुई। दोनों ननद भाभी घर में नवजात के साथ सो रही थी, अचानक मकान ढह गया। मकान में रहने वाले अन्य लोगों ने जान बचाकर जान बचाई, लेकिन लक्ष्मी और संगीता नवजात के साथ ही मलबे में दब गये।

डीएम ने किया मौका मुआयना
घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम सोनिका ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान भी लगातार मौके पर बनी रही। एडीएम केके मिश्रा और डॉ। एसके बरनवाल ने डिजास्ट कंट्रोल रूम में बैठकर बचाव कार्यों का संचालन किया।

जोशी व काऊ भी पहुंचे
तीन लोगों की मलबे में दबने की सूचना के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और बचाव कार्यों में तेजी लाने के साथ ही प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द मदद उपलब्ध करवाने के लिए कहा। राहत कार्यों में पुलिस और एसडीआरएफ के साथ ही फायर सर्विस के कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

मसूरी में 206 मिमी बारिश
पिछले 24 घंटे के दौरान दून में ऑरेंज अलर्ट के बीच कई जगहों में भारी बारिश दर्ज की गई। मसूरी में सबसे ज्यादा 206 मिमी बारिश दर्ज की गई। करनपुर में 160 मिमी, कालसी में 89 मिमी, जौलीग्रांट में 74 मिमी और मोहकमपुर में 67 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Posted By: Inextlive