एसजीआरआर यूनिवर्सिटी में सैटरडे को नवरंग डांडिया की धूम रही। स्टूडेंट ने नवरात्र पर माता रानी के विभिन्न स्वरूपों का गुणगान किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स व फैकल्टी ने गरबा व डांडिया नृत्य का जमकर लुत्फ उठाया। तेज रोशनी से नहाए जगमग पंडाल में एक और गरबा तो दूसरी ओर पंजाबी गुजराती बंगाली सहित पहाड़ी पकवान दर्शकों के लिए आकर्षण का विशेष केन्द्र रहे।


देहरादून (ब्यूरो) एसजीआरआर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने सभी प्रदेशवासियों व देशवासियों को शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएं दी। शनिवार को एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के स्पोट्र्स ग्राउंड में नवरंग डांडिया-2023 का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ यशबीर दीवान, कुलसचिव डॉ। अजय कुमार खंडूड़ी, विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ आरपी सिंह व विश्वविद्यालय के कुलानुशासक व प्रवक्ता मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद गरबा, डांडिया डांस ने पांडाल में मस्ती का माहौल बना दिया। द्रोणा बैंड की प्रस्तुतियों व सधे हुए गीतों और म्यूजिक की जुगलबंदी का सुरूर छात्र-छात्राओं पर छाया रहा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive