प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का डेली टारगेट अब एक लाख पार चला गया है। 31 दिसंबर तक प्रदेश को फुली वैक्सीनेटेड करने का टारगेट तय किया गया है। टारगेट पूरा करने के लिए 22 दिन बाकी हैैं और करीब 22 लाख वैक्सीने की डोज लगनी भी बाकी हैैं। रोज 1 लाख 1 हजार 517 वैक्सीने की डोज दी जाएं तो ही 22 दिन में सरकार अपना टारगेट अचीव कर पाएगी। जाहिर है इसके लिए अब युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन ड्राइव चलानी होगी।

देहरादून (ब्यूरो)। 9 दिसंबर, 2021 तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 76,56,017 लोगों को पहली डोज और 55,69,552 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,32,25,569 डोज वैक्सीन दी जा चुकी है।

आंकड़ों पर एक नजर
एज ब्रैकेट बेनिफीशियरी
18 से 44 वर्ष 49,34,219
45 वर्ष से ज्यादा 27,95,247
कुल 77,29,466
कुल वैक्सीनेशन शॉट 1,54,58,932


आरटीपीसीआर के लिए 378 सैैंपल लिए
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की चुनौती के मद्देनजर दून में विभिन्न चेकपोस्ट, एयरपोर्ट व अन्य स्थलों पर एंटीजन जांच की जा रही है। साथ ही आरटी-पीसीआर जांच के लिए सैंपलिंग की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को 75 व्यक्तियों की एंटीजन जांच की गई। राहत की बात है कि सभी व्यक्ति निगेटिव पाए गए। इसके अलावा आरटी-पीसीआर जांच के लिए 378 के सैंपल भी लिए गए।

Posted By: Inextlive