पहाड़ में बैठ 7 विदेशी ठगे
देहरादून (ब्यूरो)। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिहं के अनुसार साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को ई-मेल से शिकायतें मिली थी कि कोविड काल में इंडिया टूर के नाम पर ऋषिकेश वाइब्ज टूर नाम की टूर एजेंसी ने यूरोप और मिडिल अमेरिका निवासी 7 लोगों से ठगी की है। इन लोगों को हवाई टिकट और अन्य सुविधाओं देने का झांसा दिया गया। इसके अलावा कोविड रजिस्ट्रेशन कराने की भी बात कही गई। इन 7 लोगों से 7,32,527 वसूल किये गये। लेकिन बाद में कंपनी का कोई पता नहीं चला।
एटीएफ व साइबर क्राइम की जांच
इन शिकायतों की जांच के एक टीम गठित की गयी। टीम ने शिकायतों की हर पहलू से जांच की तो पता चला कि ठगी करने वाला व्यक्ति पौड़ी जिले के श्रीनगर के पास ढिकाली गांव का है। इस संबंध में श्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। श्रीनगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस गांव के अनुराग उनियाल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
ठगी का तरीका
आरोपी अनुराग उनियाल ने बताया कि वह फर्जी टूर कंपनी के नाम पर कोरोना काल में विदेशी नागरिकों को इंडिया टूर का झांसा देता था। उन्हें हवाई और रेलवे टिकट बुकिंग, कोविड रजिस्ट्रेशन अन्य सुविधाएं देने का झांसा देकर अमाउंट अपने खाते में ट्रांसफर करवाता था। विदेशी नागरिकों को शक न हो इसके लिए वह रकम लेने से पहले हवाई टिकट बुक कर उनकी फोटो विदेशी नागरिकों को भेज देता था। पैसे मिलने के बाद वह टिकट कैंसिल करवा देता था।
इस मामले में आरोपी अनुराग उनियाल, पुत्र परशुराम उनियाल, निवासी ग्राम ढिकोली, थाना श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने इसे अपनी और पुलिस टीम की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की ठगी की घटनाओं से विदेशों में भारत की छवि धूमिल होती है और टूरिस्ट यहां आने से डरता है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के साथ ठगी की गई थी, उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर संतोष जताया है और पुलिस की सराहना की है।
dehradun@inext.co.in