सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और सुरक्षा की दृष्टि से चौराहों का सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा. बाकायदा इसका वर्कप्लान तैयार किया जा रहा है.


देहरादून,ब्यूरो: सिटी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और सुरक्षा की दृष्टि से चौराहों का सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बाकायदा, इसका वर्कप्लान तैयार किया जा रहा है। डीएम दून सविन बंसल ने कहा है कि चौराहों के सुधारीकरण से जहां ट्रैफिक व्यवस्थाएं सुगम बनेंगी, वहीं, इनमें राज्य की संस्कृति, पारंपरिक स्थलों की झलक देखने को मिलेगी।अभी 3 स्थानों का सेलेक्शन


बताया गया है कि इसके लिए फिलहाल, शहर के 3 मुख्य चौराहों दिलाराम चौक, साई मंदिर जंक्शन व कुठाल गेट का चयन किया गया है। जहां संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण को बड़े पैमाने पर योजना तैयार की जा रही है। वहीं, सीडीओ अभिनव शाह ने बताया कि रोड सेफ्टी के तहत सड़क का सुधार किया जाएगा। चौक निर्माण में राज्य की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए म्यूरल्स आदि के माध्यम से चौराहों का ब्यूटिफिकेशन किया जाएगा। जहां लोक परंपरा, सांस्कृतिक धरोहर, धार्मिक व रमणीक स्थलों की कलाकृति के साथ ही राज्य आंदोलन की झलक भी इन चौराहों पर देखने को मिलेगी। अभी तीन राउंड अबाउट (गोल चक्कर) पर यह कार्य किया जा रहा है। बाकी आगे इस योजना को एक्सटेंशन दिया जाएगा।महिलाएं चलाएंगी कैफे व रेस्टोरेंट

डीएम सविन बंसल ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने व लोकल प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दून में मॉडर्न आउटलेट्स, कैफे व रेस्टारेंट भी खोले जाएंगे। इसके लिए प्रशासन से तैयारियों को भी फाइनल टच दिया जा रहा है। डीएम के मुताबिक शुरुआती चरण में 4 स्थानों पर इन्हें खोला जाएगा। इसके लिए स्थान भी चिन्हित कर दिए गए हैं। जिसमें कचहरी कैंपस, सुद्धोवाला पंचायतघर के नजदीक, कोरोनेशन अस्पताल व गुच्चूपानी का चयन किया गया है। माना जा रहा है कि एक आउटलेट में करीब 25 महिलाओं को रोजगार मिल सकेगा।योजना पर एक नजर-शुरुआत में 4 स्थानों पर खुलेंगे मॉडर्न कैफे व रेस्टोरेंट।-कचहरी कैंपस, सुद्धोवाला, कोरोनेशन अस्पताल व गुच्चूपानी शामिल।-महिला समूहों को लोकल प्रोडक्ट्स की सेल को मिलेगा प्लेटफॉर्म।-एक आउटलेट में करीब 25 महिलाओं को मिलेगा रोजगार।ऑर्गेनिक फूड प्रोडक्ट्स मिलेंगे

बताया गया है कि इन आउटलेट के खुलने से जहां आम लोगों को पौष्टिक भोजन व ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स मिल पाएंगे। वहीं, महिला स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के साथ उनके प्रोडक्ट्स को मार्केटिंग की सुविधा मिल सकेगी। जल्द ही इसकी डीपीआर तैयार हो जाएगी। जबकि, कोरोनेशन हॉस्पिटल में तीमारदारों को भी सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कलक्ट्रेट कैंपस में एक मॉडर्न कैंटीन बनने से लोगों को लोकल प्रोडक्ट्स मिल पाएंगे। ऐसे ही हॉस्पिटल व कचहरी में आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा। गुच्चूपानी में आउटलेट खुलने से हर साल पहुंचने वाले लाखों टूरिस्ट को सुविधा मिलेगी।आउटलेट की शुरुआत गुच्चूपानी सेसीडीओ अभिनव शाह ने बताया कि डीएम ने नैनीताल में डीएम रहते हुए मॉडर्न किचन की शुरुआत की थी। उन्हीं की पहल पर अब दून में एनआरएलएम से स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने के लिए ये फैसला लिया गया है। बताया, इन चार स्थानों में इसका काम शुरू किया जा रहा है। शुरुआत में गुच्चूपानी टूरिस्ट प्लेस पर एक आउटलेट खोला जाएगा। ये भी बताया हर आउटलेट पर माड्यूलर किचन व सर्विस एरिया होगा। यहां मोटे अनाज के लजीज व्यंजनों को परोसा जाएगा। इनमें शुद्धता, हाईजीन व साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाएगा।एक नजर-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना।-महिलाओं की होंगी पारंपरिक व निर्धारित पोशाकें।-समूहों के किचन से तैयार थाली कम कीमत व पहाड़ी व्यंजनों से लैस होगी।-थाली में भट की चुटकानी, गहत की दाल, भात, मंडुवे की रोटी व झंगोरे की खीर होगी।-समूहों के किचन मॉडर्न होंगे, जिसमें फ्रिज व माइक्रोवेव मौजूद रहेगा।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive