करोड़ खर्च, फिर भी पानी को तरस रहे दूनाइट्स
-शहर के 1.65 कंज्यूमर्स को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
- दून के रूरल एरियाज के 1.27 लाख परिवार भी तरस रहे पानी को
- जल जीवन मिशन के तहत 7500 करोड़ की पेयजल स्कीम पर चल रहा काम
देहरादून (ब्यूरो): कहीं पानी का लो प्रेशर, तो कहीं गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। कहीं दो-दो दिन तक पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। सिटी में करीब 1.65 लाख पेयजल कंज्यूमर हैं। इनमें से आधे से अधिक कंज्यूमर्स ऐसे हैं, जो रोजाना पानी के लिए भटक रहे हैं। पर्याप्त पानी न मिलने से टैंकरों का पानी पीने को मजबूर हैं। केवल सिटी ही नहीं सिटी से लगे रूरल एरियाज में भी पानी की भारी किल्लत महसूस की जा रही है। सर्वे के अनुसार दून जिले में 1.27 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास पीने के लिए स्वच्छ पानी नहीं है। सरकार ने पानी के नाम पर कई हजार करोड़ का बजट खर्च कर दिया है, लेकिन दूनाइट््स की प्यास नहीं बुझ पाई है।
कई पेयजल स्कीम निर्माणाधीन
शहर में विभिन्न विभागों द्वारा वर्तमान में शहर में करीब दो हजार रुपये के पेयजल योजनाओं के काम किए जा रहे हैं। पेयजल निगम, जल संस्थान, जिला जल एवं स्वच्छता मिशन, जल जीवन मिशन जैसी महत्वकांक्षी योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं पर दो हजार रुपये से अधिक का बजट खर्च किया जा रहा है। इसके अलावा स्मार्ट सिटी परियोजना और एशियन डेवलपमेंट बैंक के तहत भी शहर में 500 करोड़ से अधिक का काम कराया जा रहा है। इन योजनाओं के तहत पानी की नई लाइनों, ओवरहेड टैंक, नए ट््यूबवेलों का निर्माण किया जा रहा है।
शहर में 162 करोड़ की मेहूंवाला कलस्टर पेयजल योजना का काम अंतिम चरण में है। योजना के तहत नई लाइनों के साथ ही 22 ओवर हेड टैंकों के साथ ही ट्यूबवेलों का निर्माण किया जा रहा है। कई इलाकों में लाइनें बिछाई जा चुकी है। योजना का ट्रायल शुरू किया गया है। अभी कुछ काम बाकी है। अगले माह से योजना शुरू होने की उम्मीद है। योजना से कई क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति शुरू की गई है, लेकिन पर्याप्त पानी न मिलने से लोग रोजाना पानी की कंप्लेंट कर रहे हैं।
7500 करोड़ की स्कीम पर काम
केंद्र की मदद से राज्य सरकार ने रूरल एरिया में पेयजल से वंचित लोगों के लिए 7500 करोड़ रुपये की जल जीवन मिशन (जेजेएम) योजना शुरू की है। 2019 में योजना को धरातल पर उतारा गया। योजना को करीब 3 साल बीत चुके हैैं। योजना के तहत पीने के पानी से महरूम राज्य के सभी परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। यह काम 2024 तक पूरा किया जाना है।
मेंहूवाला
आरकेडिया
प्रेमनगर
पलटन बाजार
बंजारा वाला
नत्थनपुर
नथुवावाला
रिंग रोड
मोथरोवाला
कारगी
नकरौंदा
रायपुर दून-पांवटा एनएच पर आदूवाला जुडली के पास टूटी है पेयजल लाइन विकासनगर, दून पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आदूवाला जुडली के पास पेयजल पाइप लाइन टूटी होने से पानी सड़क पर बह रहा है। जिससे सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से इसकी कई बार शिकायत की, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
हैंडपंप भी हैं प्यासे
पछवादून में कई स्थानों पर लगाए गए सरकारी हैंडपंप खराब स्थिति में हैं, जिसके कारण आपात स्थिति में व्यक्तियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लांघा रोड पर शीतला नदी में श्मशान घाट के पास लगाए गए हैंडपंप के नीचे से जमीन खिसक चुकी है। लेकिन, संबंधित अधिकारी नलकूप को ठीक नहीं करा रहे हैं। जिससे अंतिम संस्कार को श्मशान घाट पर आने वाले व्यक्तियों को परेशानियां हो रही हैं।
ग्राम पंचायत आदूवाला जुडली, दून पांवटा हाईवे पर कई जगह पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त है। जगह-जगह लीकेज होने से सड़के खराब हो रही है, जबकि, घरों में कम प्रेशर से पानी आ रहा है। सड़कों पर पानी भरने से हादसों का खतरा भी बढ़ा हुआ है। ग्राम पंचायत में जगह जगह कीचड़ होने के कारण आवागमन में दिक्कतें हो रही है। वाहनों के चलने पर सड़क पर चलते राहगीरों के कपड़ों पर कीचड़ पड़ रहा है, लेकिन इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है।
dehradun@inext.co.in