वाटर रिचार्ज के नाम पर नगर निगम ने किस तरह करोड़ों रुपये फूंक कर बरबाद कर डाले। इसकी एक बानगी जल भराव निकासी की योजना है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी योजना का लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है। जून में बनाई गई योजना जुलाई में बंद हो गई।

- मिट्टी की परत जमने से अधिकांश रिचार्ज पिट चोक, फिर होने लगा जल भराव
- होमवर्क न होने के कारण हवा में तैयार कर दी वाटर हार्वेस्टिंग की योजना

देहरादून (ब्यूरो): शहर में 56 जगहों पर बोरिंग रिचार्ज पिट बनाए गए, लेकिन अफसोस यह है कि ये रिचार्ज पिट 30 दिन भी नहीं चले। इनमें से अधिकांश पिट््स के चैंबरों में मिट्टी की मोटी परतें जम गईं, जिससे ये पिट चोक हो गए। अब उनसे पानी की निकासी नहीं हो रही है। जिन इलाकों में ये रिचार्ज पिट बनाए गए वहां लोग जल भराव की समस्या से जूझ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि होमवर्क पूरा न होने से यह योजना फेल हुई है।

पानी में बह गए 3 करोड़
सरकारी धन को किस तरह ठिकाने लगाया जाता है वह नगर निगम की योजना से साफ होता है। शहर में जल भराव की समस्या को लेकर लगातार शिकायत के बाद नगर निगम ने अलग-अलग जगहों पर पिट लगाने को जगह चिन्हित की। रिचार्ज पिट (बोरिंग) की इस योजना पर तकरीबन 3 करोड़ रुपये खर्च किए गए, लेकिन योजना का लाभ पब्लिक को एक माह भी नहीं मिला। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद जल भराव की समस्या नहीं होगी। बरसात का पानी पिट में चले जाएगा। इससे जहां जल भराव की समस्या दूर होगी वहीं जमीन भी इस पानी से रिचार्ज होगी।

56 जगहों पर बनाए गए रिचार्ज पिट
बरसात के मौसम में जल भराव की समस्या को देखते हुए नगर निगम ने 56 स्थान चिन्हित किए गए हैं। बारिश में सड़कों में बरसाती जल एकत्रित होने से यातायात ठप हो जाता है। लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जल निकासी के लिए नगर निगम ने सात से आठ फीट चौड़े और करीब 7 इंच के पाइप पर 250 फुट गहरे शोकपिट बनाए गए। ये पिट जून में बनाए गए और जुलाई आखिरी तक भी पूरे नहीं चले।

मॉनिटिरिंग न होने से योजना फेल
नियमित मॉनिटिरिंग न होने से योजना फेल साबित हो रही है। यदि चैंबर की नियमित सफाई होती तो ये बोरिंग पिट चोक नहीं होते। इसके लिए निगम को व्यवस्था बनानी चाहिए थी, लेकिन निगम यह काम नहीं कर पाया, जिससे लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।

योजना पर एक नजर
- 56 जगह पर बनाए गए रिचार्ज पिट
- 250 फुट गहरे, 7 इंच चौड़ी होगी पिट
- 5 लाख के करीब एक पिट का खर्च
-3 करोड़ के लगभग योजना पर खर्च

यहां चोक हुए बोरिंग पिट
नवादा
पित्थुवाला
शास्त्रीनगर
दून विहार
दिलाराम बाजार
सरस्वति विहार
शास्त्री नगर
अजबपुर
ब्रहमपुरी में
डांडा लखौंड
अमन विहार
बालावाला
रायपुर
मोहब्बेवाला
बंजारावाला
क्लेमनटाउन
डालनवाला

यह काम देरी से शुरू किया गया था। बरसात के कारण चैंबर नहीं बन पाए। इस वजह से दिक्कत आ रही है। आने वाले दिनों में दुरूस्त किया जाएगा। साथ ही इसकी नियमित मॉनिटिरिंग भी की जाएगी।
सुनील उनियाल गामा, मेयर, नगर निगम
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive