राजधानी की नदियों पर संकट
देहरादून ब्यूरो। हिमाचल प्रदेश की ओर से देहरादून में लगातार अवैध रूप से खनन सामग्री लाई जा रही है। खनन सामग्री से लदे ज्यादातर वाहन विकासनगर थाना क्षेत्र के कुल्हाल बैरियर से दून में एंट्री करते हैं। इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद थाना विकासनगर इंचार्ज की ओर से कुल्हाल पुलिस चौकी को निर्देश दिये गये थे। संडे रात कुल्हाल चौकी पुलिस ने कुल्हाल बैरियर पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान हिमाचल प्रदेश की ओर से अवैध रूप से खनन सामग्री लेकर आ रहे 13 वाहनों की खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार इस वाहनों के खिलाफ अवैध खनन सामग्री को ट्रांसपोर्ट करने और ओवरलोड के मामले में कार्रवाई की गई।
दो वाहन सीज, 10 के चालान
कुल्हाल बैरियर पर की गई पुलिस कार्रवाई के दौरान एक डम्पर और एक टैक्टर ट्रॉली को सीज कर दिया गया। 10 डम्परों के के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर 8000 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा 3 डंपर के खिलाफ चालान कोर्ट को भेजे गये। उधर त्यूनी पुलिस ने भी संडे रात अवैध खनन सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान एक डंपर को सीज किया गया। पुलिस के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात की देखरेख में यह कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान पकड़े गये डंपर के कागजात चेक किये गये तो ड्राइवर के पास खनन सामग्री ले जाने का रवन्ना नहीं था। डंपर को पुलिस ने सीज कर दिया।
पिछले महीने एसएसपी दिलीप कुंवर ने लगातार दो दिन आधी रात के बाद अवैध खनन को लेकर अलग-अलग जगहों पर आधी रात के बाद इंस्पेक्शन किया था। इसके बाद दो दिन तक विकासनगर, सहसपुर, सेलाकुई और प्रेमनगर थानों की पुलिस एक्शन में रही। इसके बाद कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिन से अवैध खनन के मामले में कुछ पुलिस कर्मियों की शिकायतें मिल रही थी। इस शिकायतों के बाद एसएसपी ने संडे को सहसपुर, सेलाकुई और विकासनगर थानों में तैनात 8 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया था। इसके साथ ही लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के मामले में 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।
एक महीने पहले भी हुई थी कार्रवाई
थाना विकासनगर पुलिस ने एक महीने पहले पहली मार्च की रात को भी अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। इस दौरान कुल 21 वाहनों को सीज कर दिया गया था। इसके बाद से पुलिस की ओर से कोई बड़ी कार्रवाई अवैध खनन करने वालों के खिलाफ नहीं की गई। इसके साथ ही इस मामले में पुलिस कर्मियों की शिकायतें भी एसएसपी को मिल रही थी। एक साथ 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किये जाने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और एक ही रात में 14 वाहनों की खिलाफ कार्रवाई की गई।
21 मार्च को विकासनगर पुलिस ने किया था 21 वाहनों को सीज।
26-27 फरवरी की रात को एसएसपी ने विकासनगर क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध खान को लेकर किया था इंस्पेक्शन।
- 27 फरवरी को थाना कैंट क्षेत्र में खनन माफिया ने सिपाही पर चढ़ाया था डंपर।
1 मार्च को अतियमितता बरतने वाले 10 पुलिस कर्मियों के खिलाफ हुई कार्रवाई।
2 मार्च को थाना विकासनगर और त्यूनी पुलिस ने 14 वाहनों पर की कार्रवाई।