शहर में कहीं पीने के पानी का संकट बना हुआ है तो कहीं पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है. ऋषि विहार क्षेत्र एक सप्ताह से पेयजल संकट झेल रहा है. लो प्रेशर के चलते लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. लोग टैंकरों से पानी मंगाने को मजबूर हैं.

- मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना से नहीं बुझ रही लोगों की प्यास
- पेयजल आपूर्ति सामान्य न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

देहरादून (ब्यूरो): क्षेत्र में नई पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति शुरू की गई है। क्षेत्र के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की गई, तो वह पेयजल निगम दफ्तर पर खाली बर्तन लेकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। उधर, नत्थनपुर रिंग रोड पर पीडब्ल्यूडी की ओर से सड़क चौड़ीकरण को नाली का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान बीते रोज जेसीबी ने पानी की पाइपलाइन तोड़ डाली, जिससे नत्थनपुर की कई कॉलोनियों में पानी की सप्लाई मंडे को बाधित रही।

करोड़ों की स्कीम नहीं बुझा पा रही प्यास
करीब 164 करोड़ की मेहूंवाला क्लस्टर पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति शुरू की गई है। वल्र्ड बैंक की इस स्कीम में पानी के मीटर लगाकर वाटर सप्लाई की जा रही है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि पेयजल निगम ने पानी के मीटर तो लगा दिए, लेकिन पर्याप्त पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। 16 घंटे दावे के अनुरूप 2 घंटे भी पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है। लोगों का आरोप है कि यह विडंबना ही है कि डेढ़ अरब खर्च करने के बाद भी क्षेत्र में पेयजल संकट बना है।


पब्लिक भुगत रही खामियाजा
कई दिनों से ऋषि विहार क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है। शिकायत के बाद भी पेयजल किल्लत दूर नहीं की जा रही है। अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।
उमा रावत, राज्य आंदोलनकारी

पर्याप्त पानी मुहैया कराना विभाग का दायित्व है। विभाग मुफ्त में पानी नहीं दे रहा है। इसका कंज्यूमर बिल चुका रहे हैं। लो प्रेशर के चलते पानी की पर्याप्त आपूर्ति न होने से लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
जीएल सलाल, रिटायर्ड इंजीनियर

पेयजल निगम के अधिकारी नई स्कीम से 16 घंटे पानी देने का दावा कर रहे हैं। यहां तो एक घंटा भी पानी ठीक ढंग से आपूर्ति नहीं हो रहा है। विभाग झूठे दावे करके करोड़ों रुपये की बर्बादी कर रहे हैं।
डिम्पल कौशिक, कार्यकर्ता, प्रगतिशील महिला मंच

अधिकारी ठीक ढंग से काम नहीं कर रहे हैं। नई पेयजल स्कीम पर डेढ़ अरब रुपये खर्च करने के बाद भी पब्लिक प्यासी है। यदि क्षेत्र में जल्द पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो पेयजल निगम के दफ्तर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
उमा रावत, राज्य आंदोलनकारी

--------------------------------

जेसीबी ने तोड़ डाली पानी की लाइन
रिंग रोड नत्थनपुर में मेन रोड चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। बीते श्याम को नाली की खोदाई के दौरान पीडब्ल्यूडी के जेसीसबी ने पानी की मेन लाइन तोड़ डाली, जिससे पानी सड़क पर बहता रहा। पीडब्ल्यूडी ने इसकी जानकारी जल संस्थान को नहीं दी। ओवरहेड टैंक न भरने से मंडे को नत्थनपुर के जोगीवाला, हिमाद्री एनक्लेव, शिवालिक व्यू, एकता एनक्लेव आदि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रही।

रिंग रोड एरिया में पीडब्ल्यूडी सड़क चौड़ीकरण का काम करा रहा है। इस दौरान जगह-जगह पाइपलाइनें तोड़ी जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी जल संस्थान को नहीं दी जा रही है, जिससे पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो रही है। लीकेज ठीक कर आपूर्ति बहाल की जा रही है।
अनूप सेमवाल, एई, वल्र्ड बैंक स्कीम, जल संस्थान देहरादून
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट

Posted By: Inextlive