देहरादून: थानों में लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के लिए जारी सिटीजन चार्टर के पालन को लेकर डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने क्षेत्राधिकारियों की शुक्रवार को बैठक ली। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चार्टर के अनुसार ही शिकायतों का निस्तारण किया जाए। इसके लिए वे सभी थानेदारों को ब्रीफ कर बता दें कि इसमें लापरवाही क्षम्य नही होगी।

डीआइजी ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों के समय से निस्तारण हेतु बनाई गई कार्यविधि का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। साथ ही उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय से प्राप्त आदेशों-निर्देशों से भी अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत करा दिया जाए तथा ड्यूटी के दौरान इन आदेशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने लंबित अभियोगों की समीक्षा के बाद कहा कि सीओ अपने पर्यवेक्षण में विवेचनाओं का निस्तारण कराएंगे। वह नियमित रूप से अभियोगों की विवेचना को और प्रभावी बनाने की भी समीक्षा करेंगे। इसके अतिरिक्त गैंगस्टर एक्ट व अन्य महत्वपूर्ण अभियोगों में वांछित अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। डीआइजी ने एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण व एसपी ट्रैफिक को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत पूर्व में बनाई गई स्टैंडर्ड ऑपरे¨टग प्रोसिजर (एसओपी) के अनुरूप ही कर्तव्यों का निर्वहन करने पूर्ण पारदर्शिता बरतते हुए प्रोफेशनल तरीके से पुलि¨सग करने की हिदायत दी। साथ ही जनता के साथ अपने व्यवहार को सौम्य व निष्पक्ष रखने को भी कहा।

Posted By: Inextlive