नहर ढक दो साहब, अब तो साल बीत गया फोटो: सीमाद्वार नाला
- आईटीबीपी से मेहूंवाला जाने वाले मार्ग की हालत खराब
- बड़ी आबादी को झेलनी पड़ रही भारी परेशानी
3 मीटर गहरा है नाला
3 मीटर गहरे नाले का निर्माण कार्य की धीमी चाल से चल रहा है जो पब्लिक के लिए सिरदर्द बन चुका है। सड़क पर बिखरी निर्माण सामग्री और मलबा लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना है। आए दिन दोपहिया वाहन यहां एक्सीडेंट हो रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्कूली बच्चों को सड़क से गुजरने में भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
5000 की आबादी प्रभावित
आईटीबीपी के बैक साइड में मेहूंवाला को जाने वाली रोडपर नाला निर्माण लोगों के मुसीबत बन गया है। क्षेत्र की करीब 5000 आबादी इससे परेशान है। लगातार मांग की जा रही है कि पब्लिक की परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य जल्द से जल्द खत्म किया जाए, लेकिन कार्यदायी संस्था निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग के कान में जूं नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम धीमी गति से चल रहा है। यहां आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। बरसात के दौरान तो इस रोड पर पैदल क्या दो पहिया वाहन तक से गुजरना मुश्किल हो जाता है।
नाले का निर्माण कर रही आरके बुल्स सॉल्यूशंस की ओर से निर्माण स्थल पर न तो डायवर्जन बैरियर नहीं लगाया गया है और न ही बैरिकेडिंग की गई है, जिससे लोग वाहन लेकर निर्माण स्थल तक पहुने के बाद वापस लौट रहे हैं। दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी बंद है। कब तक कैद रहें घरों में
नाले को ढकने में साल भर से अधिक लग गया है, लेकिन अभी तक कंप्लीट नहीं हो पाया है। निर्माण कार्य कछुवा चाल से चल रहा है, जिस का कारण पब्लिक लंबे समय से परेशान है।
दीपक जगूड़ी, शिक्षक
सड़क पर दोपहिया वाहनों तक के लिए आवाजाही के लिए सड़क ठीक नहीं की गई है। चौपहिया वाहनों की आवाजाही कई माह से बंद है। आए दिन यहां पर एक्सीडेंट हो रहे हैं।
अनकपाल सिंह भंडारी, स्थानीय व्यापारी
भावना जोशी, सोशल एक्टिविस्ट नाले का निर्माण गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा हो। पब्लिक को हो रही परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बीच-बीच में कइ बाहर निर्माण कार्य बंद होने से समय अधिक लग रहा है।
विनोद कवि, स्थानीय निवासी नाले को ढकने का काम चल रहा है। कंसट्रक्शन कंपनी को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब हुआ है। पब्लिक को हो रही परेशानियों को देखते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।
राजेश कुमार, ईई, प्रांतीय खंड, पीडब्ल्यूडी, देहरादून
dehradun@inext.co.in