केन्द्र व प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद भी दून के तमाम इलाकों में कोरोना की सैंपलिंग शुरू नहीं हो पाई है। जबकि विभाग का दावा था कि बॉर्डर समेत रेलवे स्टेशन व आईएसबीटी में कोरोना जांच शुरू हो जाएगी। लेकिन दोपहर से सैंपलिंग का दावा करने के बाद भी तमाम जगहों पर दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की टीम ने रियलिटी चैक किया तो यहां देर शाम तक भी जांच शुरू नहीं हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का दावा है कि स्टाफ को कहा गया है। जल्द ही रेलवे स्टेशन आईएसबीटी समेत अन्य जगहों पर भी सैंपलिंग शुरू हो जाएगी।

देहरादून (ब्यूरो)। यहां होनी थी कोरोना की जांच
-आईएसबीटी
-रेलवे स्टेशन
-आशारोड़ी चेकपोस्ट
-कुल्हान बॉर्डर
-एयरपोर्ट
-दून हॉस्पिटल
-कोरोनेशन हॉस्पिटल
-घंटाघर चौक
-कॉलेज

रेलवे स्टेशन
12:50 मिनट
रेलवे स्टेशन में साढ़े बारह बजे के बाद शताब्दी एक्सप्रेस व दून नैनी एक्सप्रेस पहुंचती है। लेकिन, इस बीच यहां स्वास्थ्य विभाग की कोई भी टीम मौजूद नहीं थी। इसके अलावा रेलवे के अधिकारियों को भी जानकारी नहीं थी।

17:03 मिनट
रेलवे स्टेशन में जब टीम ने जाकर दोबारा मुआयना किया तो यहां शाम पांच बजे भी कोई टीम मौजूद नहीं मिली। ट्रेन से पैंसेजर उतर कर बिना जांच कराए ही अपने गंतव्य के लिए निकल गए।

डीएवी व डीबीएस कॉलेज
1:10 मिनट
डीएवी व डीबीएस कॉलेज में भी दोपहर तक कोई भी कोरोना की सैंपलिंग नहीं हुई। कॉलेज स्टूडेंट्स व प्रोफेसर से जब इस विषय में बात की तो उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर में सुबह से ही सैंपलिंग की कोई जानकारी नहीं है। यहां कोई भी टीम नहीं पहुंची जो सैंपलिंग करे। वहीं दूसरी ओर यहां कॉलेज परिसर में स्टूडेंट्स बिना मास्क के घूम रहे थे। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन दिखाई नहीं दिया।


16:00 बजे
आईएसबीटी में शाम 4 बजे तक भी कोरोना की सैपंलिग शुरू नहीं हो पाई। यहां आईएसबीटी के बाहर टैंट में ऑटो खड़ा मिला। आईएसबीटी में सैंपलिंग न होने से आईएसबीटी से बाहर आने वाले पैसेंजर बिना जांच के अपने-गंतव्य के लिए जाते मिले।

03:00 दोपहर
आशारोड़ी चेकपोस्ट
दून के बॉर्डर आशारोड़ी चेकपोस्ट पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। यहां पुलिसकर्मियों के साथ बाहर से आने वाले कई पैसेंजर्स की कोरोना जांच की गई। लेकिन, यह कोरोना जांच दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई जो रेंडमली की गई।

एयरपोर्ट पर हुई सैंपलिंग
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपलिंग की। वेडनसडे को 92 लोगों की सैंपलिंग हुई। इसके अलावा यहां लगातार विदेश से आने वाले व अन्य राज्यों से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जा रही है।

दून हॉस्पिटल में भी बढ़ी सैंपलिंग
वेडनसडे को दून मेडिकल कॉलेज के फ्लू ओपीडी में निर्माण कार्य होने के चलते गेट नम्बर 3 के आगे कोरोना की सैंपलिंग की जा रही थी। थर्सडे से फ्लू ओपीडी में पेशेंट्स की जांच हो सकेगी। लेकिन इसके विपरीत हॉस्पिटल में पब्लिक जुकाम खांसी की शिकायत को लेकर पहुंच रहे थे। इसके बाद यहां कोरोना की सैंपलिंग बढ़ाई गई।


स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद ही बॉर्डर पर सैंपलिंग करेगी। इसके लिए विभाग की ओर से किसी भी बाहर की कंपनी को नहीं रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्निशियन व माइक्रोबायोलॉजिस्ट यहां सैंपलिंग करेंगे। यह सैंपलिंग सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगी। यहां भी रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।
डॉ। मनोज उप्रेती, सीएमओ देहरादून

Posted By: Inextlive