दून के शिक्षण संस्थानों में कोरोना की एंट्री होने लगी है. सोमवार को चकराता रोड स्थित एक नामी स्कूल का छात्र कोरोना संक्रमित मिला. इसके साथ ही ईसी रोड स्थित एक दूसरे स्कूल के प्रिंसिपल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद स्कूल को सेनेटाइज कर दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है. जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केस मिलने के बाद सभी स्कूलों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के निर्देश दिए गए है.


देहरादून (ब्यूरो)। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में निजी व सरकारी लैब से 1205 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 1194 सैैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में 8, नैनीताल, चम्पावत व ऊधमसिंह नगर में एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है। जबकि अन्य 9 जिलों हरिद्वार, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व टिहरी में कोरोना का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जिलों से 1371 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए। प्रदेश में इस साल कोरोना के 92,312 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 88,746 (96.14 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमण से इस साल 275 मरीजों की मौत भी हुई है।

Posted By: Inextlive