कोरोना एक्टिव, प्रशासन अलर्ट, लोग बेफिक्र
देहरादून (ब्यूरो)। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए लोगों से अपील की है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करें। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है। राज्य सरकार की ओर से कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई हंै। अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही वैक्सीनेशन करा लें। सीएम ने मास्क का यूज जरूर करने व एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखने के लिए भी कहा है। उन्होंने चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी व हेल्थ सेक्रेटरी को कोरोना के नए वैरिएंट को देखते हुए कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीएम ने हेल्थ सेक्रेटरी को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हों।
प्रशासन व पुलिस एक्टिव, 17 चालान
जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, सब्जी मंडियों में मास्क यूज करने का पूरा पालन किए जाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने एरियाज में पहुंचकर बाजारों का औचक निरीक्षण करवाएं। इसी क्रम में सैटरडे को एसडीएम मनीष कुमार की ओर से पुलिस कार्मिकों की मौजूदगी में भीड़-भाड़ वाले इलाके निरजंनपुर सब्जी मंडी का औचक निरीक्षण किया गया। जहां दौरान मास्क यूज न करने व सोशल डिस्टेंसिंग न अपनाए जाने पर 17 लोगों के चालान किए।
प्रशासन ने सभी लोगों से मास्क व सोशल डिस्टेसिंग अपनाए जाने की अपील करते हुए अवेयर किया। इस दौरान पाया कि कई व्यापारियों व खरीदारों द्वारा मास्क यूज नहीं किया जा रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जा रहा था। प्रशासन ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में मंडी में ऐसी पुनरावृत्ति पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंडी में मास्क नहीं तो सामान नहीं
एसडीएम सदर ने मंडी सचिव को निर्देश दिए कि अपने अपने लेवल पर मंडी कैंपस में मास्क व सामाजिक डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करवाएं। व्यापारियों के साथ बैठक करते हुए विदआउट मास्क के घूम रहे लोगों व खरीदारों को सामान विक्रय न करें।
पलटन बाजार में खुद व्यापारी भी यूज करें मास्क
एसडीएम के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पलटन बाजार भी पहुंची। जहां औचक निरीक्षण के बाद मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा की। टीम ने व्यापारियों से खुद स्वयं भी मास्क का उपयोग करने के साथ शॉप्स पर आने वाले कस्टमर्स को भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन करवाने का आग्रह किया। कहा गया कि बिना मास्क के दुकानों पर आने वाले लोगों को सामान न दिया जाए। पलटन बाजार में पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे 20 लोगों के चालान किया।