बारिश शुरू होते ही घनघनाने लगे कंट्रोल रूम के फोन
- झमाझम बारिश के चलते वाटर लॉगिंग की आती रहीं शिकायतें
- कई जगह पेड़ गिरे, दून की सड़कों पर लगा रहा जाम
आती रहीं ऐसी कंप्लेंस
- दिलाराम चौक पास नालियों में फंसा मलबा।
- कई जगह नालियों में पेड़ फंसने की मिली शिकायत।
- हाथीबड़कला के नयागांव में पुश्ता क्षतिग्र्रस्त होने की शिकायत।
- जाखन में पेड़ गिरने की शिकायत।
- दिलाराम में आकाश कोचिंग के पास जल भराव की शिकायत।
-निर्माण कार्य का मलबा आने नालियों के चोक होने से परेशानी।
- कई जगह ज्यादा पानी भरने के कारण समस्या।
-धारा चौकी के पास पेड़ गिरने से कार हुई क्षतिग्रस्त।
कनक चौक
इंदिरा मार्केट
घंटाघर
दर्शनलाल चौक
सुभाष रोड
ग्लोब चौक
एस्लेहॉल
प्रिंस चौक
नगर निगम को कंप्लेन फॉरवर्ड
नगर निगम के कंट्रोल रूम को प्रशासन की ओर से शिकायत को ट्रांसफर किया गया है। गुरुवार को आई बारिश के दौरान आपदा कंट्रोल रूम (प्रशासन) को मिली शिकायत को वार्ड के अनुसार नगर निगम को रेफर किया गया है।
नगर निगम ने मानसून की तैयारी को लेकर 20 जून को ही आपदा कंट्रोल रूम तैयार कर दिया था। इस कंट्रोल रूम को 5 जोन वाइज बांटा गया है। इसके अलावा एक क्यूआरटी भी तैयार किया गया है। क्यूआरटी की 10 अलग-अलग टीम बनाई गई है। जो ज्यादा विषय परिस्थिति में पानी जमा होने पर उसके निकासी का काम करेगी। ये है आपदा कंट्रोल रूम के नंबर
फोन नम्बर - 7534826066,
01352726066, 01352626066
ट्रोल फ्री - 1077
मोबाइल नंबर - 9548301421 ---------------
सुबह हुई बारिश के दौरान नगर निगम के कंट्रोल रूम में आ रही शिकायतों को सुना गया और उनके निस्तारण के लिए वर्कआउट किया गया। घरों व दुकानों मे पानी भरने की कोई शिकायत नहीं मिली। हालांकि नालियों में मलबा व पेड़ फंसे होने की शिकायतें आती रहीं।
- डॉ। अविनाश खन्ना, नोडल ऑफिसर, आपदा कंट्रोल रूम नगर निगम