लंबे समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि भंडारीबाग रेलवे ओवर ब्रिज आरओबी के बनते ही शहर में जाम खत्म हो जाएगा। सहारनपुर रोड से लेकर घंटाघर तक का जाम जीरो हो जाएगा। लेकिन मार्च में निर्माण पूर्ण होने की डेट भी चले गई है इसके बाद भी आरओबी का कोई अता-पता नहीं है। आरओबी निर्माण में जिस तरह के एक के बाद एक पेच फंस रहा है उससे लग रहा है कि फिलहाल आरओबी का निर्माण कार्य लटक गया है।

देहरादून (ब्यूरो) रेलवे लाइन के ऊपर आने वाले करीब 75 मीटर आरओबी को रेलवे विभाग से हरी झंडी नहीं मिल पा रहा है। इसकी कई वजह बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो आरओबी के रेसकोर्स की तरफ वाले हिस्से में काफी ढलान है, जिससे एंबेसडर होटल के पास एक्सीडेंटल जोन बन सकता है। ऐसे में लोग आरओबी को होटल एंबेसडर के पास उतारने के बजाए सीधे चंदर नगर से होते हुए बन्नू स्कूल चौक तक ले जाने की मांग कर रहे हैं।

बन्नू स्कूल तक ले जाने की चर्चा
आरओबी को यदि बन्नू स्कूल ले जाया जाता है, तो इसमें चंदर नगर चौक से लेकर बन्नू स्कूल तक करीब आधा किमी। एरिया संकरा है। पहले तो इसे हटाया जाएगा। यह एरिया सिंचाई विभाग का बताया जा रहा है। सवाल यह है कि कब लोगों को हटाया जाएगा और कब आरओबी बनाया जाएगा।

मंत्री भी बना रहे दबाव
बताया जा रहा है कि आरओबी को बन्नू स्कूल चौक तक ले जाने के लिए एक मंत्री भी सहमत है। वह सरकार पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे में यदि आरओबी का विस्तार होता है, तो इसमें काफी समय लगेगा। कभी मिट््टी जांच और कभी डिजाइन का परीक्षण तो अब विस्तारीकरण के चलते आरओबी लटक गया है।

dehradun@inext.co.in


Posted By: Inextlive