एक तो यात्रा सीजन दूसरा पर्यटन सीजन और उसके ऊपर शहर में भीषण गर्मी का प्रकोप। लोग ट्रैफिक से खासे परेशान हैं। हाल में पुलिस ने सड़कों पर फैली निर्माण सामग्री को लेकर सरकारी व गैर सरकारी विभागों से समन्वय बनाने पर जोर दिया था। खुद एसएसपी दून दोपहर में सड़कों पर उतरे थे। लेकिन ऐसा लगता है कि पुलिस इससे एक कदम आगे नहीं बढ़ पाई। एसएसपी के आदेश के बावजूद अभी भी सड़कों पर निर्माण सामग्री फुटपाथों पर कब्जे आसानी से देखे जा सकते हैं। इसका असर ये है कि पहले से ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे शहर को यातायात की दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।

देहरादून (ब्यूरो) एसएसपी के आदेशों पर कितना अमल हुआ। इसी को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम ने शहर के कई इलाकों का रियलिटी चैक किया। कुछ इलाकों में पाया कि अब तक सड़कों पर रेत, बजरी, टाइल, पाइप जैसी सामग्री बिखरी हुई हैं। इसका असर सीधे ट्रैफिक पर पड़ रहा है। ऐसा ही हाल फुटपाथों का भी है। विभागों ने कुछ इलाकों में काफी चौड़े फुटपाथ बना दिए हैं। लेकिन, वहां पर ठेली, रेहड़ी, आइसक्रीम संचालकों ने कब्जा जमा दिया है। जिस कारण ये फुटपाथ पैदल चलने लायक नहीं रहे। धर्मपुर सब्जी मंडी इसका सबसे प्रमुख उदाहरण है।


हरिद्वार रोड
ये नजारा पुराने रोडवेज वर्कशॉप हरिद्वार रोड का है। पहले से यहां पर सड़क संकरी है। ऊपर से सीमेंट के इस पाइप से कई बार ट्रैफिक बाधित होने की शिकायतें सामने आ रही हैं।

लक्खीबाग
ये तस्वीर आपको सब कुछ बयां करने के लिए काफी है। सड़क पर रेत-बजरी पड़ी हुई है। जिससे रोड पर वाहनों की आवाजाही बढऩे के ट्रैफिक की दिक्कत आ जाती है।

लाल पुल
निरंजनपुर सब्जी मंडी के करीब स्थित चौक पर ये प्लास्टिक के पाइप पिछले कई दिनों से यूं ही सड़क पर पड़े हुए हैं। ट्रैफिक में बाधा नहीं है, लेकिन, रात में पैदल चलने वालों को इससे दिक्कत हो रही है।

माजरा
इलाके में सड़क किनारे ये टाइलें पड़ी हुई हैं। जिससे पैदल चलने वालों के साथ ही वाहनों की आवाजाही के साथ कई बार ट्रैफिक भी दिक्कतें हो रही हैं।

पटेलनगर
इस इलाके में भी सड़क पर रेत व बजरी का ढेर कई दिनों से सड़क पर पड़ा हुआ है। जिससे कई बार इलाके में जाम की स्थिति पैदा हो जा रही है।

यहां फुटपाथ पर कब्जे
-धर्मपुर सब्जी मंडी
-जोगीवाला से 6 नंबर पुलिया
-प्रिंस चौक
-इनामुल्ला बिल्डिंग
-तहसील चौक
-राजपुर रोड
-चकराता रोड
-सहारनपुर रोड

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive