नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांङ्क्षड्रग मामले में ईडी की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के करन माहरा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दून स्थित ईडी के रीजनल ऑफिस में प्रदर्शन किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य प्रदेश अध्यक्ष समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया। जिन्हें पुलिस लाइन ले जाकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।

देहरादून, ब्यूरो:
थर्सडे को क्रॉस रोड स्थित ईडी कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वेष की भावना से केंद्रीय एजेंसियों का मिसयूज कर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का उत्पीडऩ कर रही है। जबकि, इससे पहले पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी के जरिए समन भेजकर परेशान किया जा रहा है। जिसको कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। वहीं, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल की ओर से लोन दिया जाना भारत में क्राइम नहीं है। फिर कांग्रेस का एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को लोन देना कहां गलत है। इस लोन का लेखा-जोखा निर्वाचन आयोग को भी भेजा गया था।

भाजपा सरकार के प्रयास सफल नहीं होंगे
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड और नेशनल हेराल्ड को दिए गए ऋण के तकनीकी पहलुओं के बारे में बताया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ङ्क्षसह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को जनता की आवाज उठाने पर घेरने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ये प्रयास कभी सफल नहीं हो पाएंगे। कहा, भाजपा में और भाजपा छोड़ चुके कई नेता ऐसे हैं, जिन पर ईडी ने मुकदमा दर्ज किया है, लेकिन उन पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही। इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, रेणुका रावत, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, विधायक हरीश धामी समेत कई मौजूद रहे।

DEHRADUN@inextlive.co.in

Posted By: Inextlive