डीएम सोनिका की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 98 शिकायतें प्राप्त हुई. इनमें भूमि विवाद अतिक्रमण अवैध कब्जा आपसी विवाद राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित की गई भूमि को बढा हुआ मुआवजा दिलाने के मामले शामिल रहे।अधिकारियों को शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश


- जिलाधिकारी के जनसुनवाई में आईं 98 शिकायतें, अतिक्रमण, जमीन विवाद व आपसी विवाद के मामले ज्यादा

देहरादून, 19 जून (ब्यूरो)। इसी प्रकार से सडक, बिजली, पानी, आर्थिक सहायता, धोखाधडी की भी शिकायतें प्राप्त हुई। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी एसडीएम, नगर निगम, एमडीडीए के अधिकारीयों को निर्देशित किया कि अवैध कब्जे, भूमि खुर्द-बुर्द, अतिक्रमण की शिकायतों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए गंभीरता से कार्रवाई करें। डीएम ने विद्युत विभाग, पेयजल निगम व जल संस्थान को शिकायतों पर भी तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


रास्ते से अतिक्रमण हटाने के एसडीएम को निर्देश
जनसुनवाई में ग्राम विश्नाई में कालसी में सड़क मरम्मत कार्य, हौज मरम्मत कार्य, जंगली जानवरों से खेती की बचाने, बरसाती पानी के साथ मलबा आने से मकान को खतरा व ग्राम ठारना चकराता में मकान को खतरा होने को देखते हुए सुरक्षा इंतेजाम किये जाने के लिए सीडीओ को निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में तहसील विकासनगर के तहत एनएच के लिए अधिग्रहित की गई भूमि का बढ़ा हुआ मुआवजा दिलवाने की मांग पर डीएम ने एसडीएम विकासनगर व विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी को भी निर्देश दिए गए। डीएम ने डोईवाला में भूमि खुर्द-बुर्द करने की शिकायत पर एसडीएम डोईवाला को निर्देशित किया। ऐसे ही ऋषिकेश में रास्ते पर अतिक्रमण पर एसडीएम को कार्रवाई के लिए कहा। वहीं, पारिवारिक विवाद के प्रकरणों पर पुलिस अधिकारियों को भी जांच के लिए निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ झरना कमठान, प्रभारी वनाधिकारी वैभव कुमार, एडीएम प्रशासन डॉ। एसके बरनवाल, एसडीएम सदर नरेशचंद्र दुर्गापाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive