राजधानी के अजबपुर आरओबी का रेलवे अंडरपास एक बार फिर से चर्चाओं में है. यहां आजकल मानसून में स्थानीय लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं.

देहरादून,(ब्यूरो): राजधानी के अजबपुर आरओबी का रेलवे अंडरपास एक बार फिर से चर्चाओं में है। यहां आजकल मानसून में स्थानीय लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं। एक मामूली बारिश में करीब 20 से 25 मीटर के अंडरपास को पार करने में लोगों को डूब जाने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब ये मामला सोशल मीडिया के जरिए रेल मंत्रालय तक पहुंच गया है। बदले में मंत्रालय ने इस समस्या को डीआरएम मुरादाबाद तक को मार्क कर दिया है।

टू-व्हीलर के डूबने का खतरा
दरअसल, अजबपुर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे अंडर पास अक्सर मानसून के दौरान चर्चाओं में आ जाता है। लगातार बारिश के कारण ये अंडरपास पानी में डूब जाता है। जिस कारण यहां से आर-पार होने वाले स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त तो यहां से पार करना किसी चुनौती से कम नहीं है। इस अंडर पास में थोड़ा ढलान होने के कारण आसपास के इलाकों से बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है और पूरे सड़क पर बारिश का पानी फैल जाता है। सबसे ज्यादा दिक्कतें टू-व्हीलर संचालकों को झेलने पड़ती हैं।

इस कारण दिक्कतें
-रेलवे अंडरपास के पास टूटी हुई पाइप लाइन से व आरओबी से बारिश का पानी फैल जाता है सड़क पर।
-जबकि, नाला एक छोर पर है जाम, बारिश के दौरान गंदा पानी घुस जाता है अंडरपास में।
-अंडरपास में पानी घुसने के कारण बारिश में लोगों के लिए बन जाता है खतरा।
-कारण, बीच में कई बार जलस्तर हो जाता है काफी ज्यादा, टू-व्हीलर चालकों के लिए बना रहता है डर।
-रेलवे अंडर पास की लंबाई करीब 20 से 25 मीटर तक, स्थानीय लोग वैकल्पिक मार्ग के तौर पर करते हैं यूज।

समस्या के समाधान की उम्मीद
सोशल मीडिया पर जैसे ही इस समस्या को यूजर्स ने रेलवे मंत्रालय पर टैग किया, इसके तत्काल बाद सोशल मीडिया यूजर्स को जवाब भी मिला। स्थानीय निवासी राजू गुसांई के अनुसार रेलवे मंत्रालय ने डीआरएम मुरादाबाद को इस समस्या के समाधान के लिए मार्क किया है। उम्मीद की जा रही है। जल्द इस समस्या से स्थानीय लोगों को निजात मिल सकेगी।

अक्सर चर्चा में रहा है अजबपुर आरओबी
अजबपुर आरओबी अक्सर चर्चाओं में रहा है। आरओबी के निर्माण के बाद इसके नीचे न केवल असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। बल्कि, यहां कुछ वाहन संचालकों ने इसको पर्सनल पार्किंग के तौर पर यूज किया हुआ है। इसके अलावा आरओबी के नीचे वर्कशॉप भी चल रही हैं। वहीं, कई बार यहां डेयरी यानि गाय भी घूंटी पर बांधे हुए नजर आती हैं।

स्नैचर व नशेडिय़ों का अड्डा
बताया जा रहा है कि आरओबी के नीचे झपट्टामार व नशेडिय़ों का जमावड़ा देखने को मिलता है। वर्ष 2023 में आरओबी के नीचे से एक 11वीं में पढऩे वाली लड़की अपने फोन पर बात करते हुए निकल रही थी। इसी बीच रेलवे अंडरपास से एक झपट्टामार ने लड़की का मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया। जब, परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा। आज तक वह झपट्टामार पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका। उस दौरान पुलिस ने बताया था कि अजबपुर आरओबी के नीचे झपट्टामार व नशेडिय़ों के मूवमेंट की शिकायत मिलती रहती है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive