कार्मिकों की समस्याओं के समाधान को कमेटी गठित
- पिटकुल प्रबंधन से कर्मचारी संगठनों की वार्ता रही सकारात्मक, मांगों के शीघ्र समाधान का मिला आश्वासन
देहरादून, ब्यूरो: ट्यूजडे को उत्तराखंड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के डेलीगेशन को पिटकुल प्रबंधन ने वार्ता के लिए आमंत्रित किया था। पिटकुल मुख्यालय पर वार्ता सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। वार्ता में इन संगठनों के डेलीगेट रहे मौजूदवार्ता में मोर्चा की ओर से मोर्चा संयोजक इंसारूल हक, हाइड्रोइलेक्ट्रिक एंप्लाइज यूनियन के अध्यक्ष केहर ङ्क्षसह, उत्तराखंड बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद ध्यानी व प्रदीप कंसल, विद्युत संविदा संगठन के अध्यक्ष विनोद कवि, पावर इंजीनियर एसोसिएशन से कार्तिकेय दुबे ,अमित रंजन, विद्युत डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन से प्रदीप कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।
पूर्व समझौता पर कार्रवाई न होने पर जताई नाराजगी
इस दौरान मोर्चा की विगत वर्ष मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुए समझौतों पर चर्चा हुई। कार्मिकों पर अभी तक समझौते के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई, जिसमें मुख्य रूप से संविदा कार्मिकों को डीए के भुगतान के विषय में शासन को रिमाइंडर दिए जाने पर सहमति बनी। वेतन निर्धारण के विषय पर प्रबंधन की ओर से कमेटी बनाने की बात कही गई। संवर्ग परिवर्तन पर एसीपी के लिए विकल्प की व्यवस्था और इसके अतिरिक्त यूजेविएन लिमिटेड तथा पिटकुल में कर्मचारियों को इंसेंटिव भुगतान के विषय में अवगत कराया गया।
कार्मिकों की समस्याओं का सकारात्मक ढंग से जल्द समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। निगम सेबाहर की मांगों को निस्तारण के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा। कार्मिकों से भी अपील है कि वह भी ईमानदारी के साथ कार्य करके निगम को लाभ में पहुंचाने के लिए हर स्तर पर परिश्रम करें।
पीसी ध्यानी, एमडी, पिटकुल
dehradun@inext.co.in