रात के साथ ही दून में अब दिन में भी ठंड बढ़ रही है। मिनिमम टेंपरेचर के बाद अब दून में मैक्सिमम टेंपरेचर भी नॉर्मल से कम हो गया है। फ्राइडे को दून के मिनिमम टेंपरेचर थर्सडे के मुकाबले कुछ ज्यादा 5।2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल से 2 डिग्री सेल्सियस कम था। मैक्सिमम टेंपरेचर भी नॉर्मल से 2 डिग्री कम 19।3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


देहरादून (ब्यूरो)। दून में फ्राइडे को हल्के बादल छाये रहे, जिससे धूप का असर कम रहा और मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से नीचे लुढ़क गया। शाम में बादल छाने से बारिश की उम्मीद बढ़ी, लेकिन बाद में आसमान साफ हो गया। इससे रात का टेंपरेचर फिर से लुढ़क गया। सैटरडे को दून में आंशिक रूप से बादल छाये रहने और कुछ जगहों पर गरजने वाले बादल बनने की संभावना है। हालांकि फिलहाल बारिश के आसार नहीं हैं।

5 दिन शीत लहर का फोरकास्ट
मौसम विभाग ने दून सहित राज्यभर में अगले 5 दिन तक शीत लहर की संभावना जताई है। फ्राइडे को राज्य की ऊंचाई वाली पहाड़ियों पर कहीं-कहीं हुई हल्की बारिश और हल्की बर्फबारी के बाद पूरे राज्य में ठंडी हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है। इससे अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 5 दिनों के लिए शीत लहर का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 15 सौ मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले हिस्सों में पाला पड़ने की संभावना है।

Posted By: Inextlive