कभी एजुकेशन हब के तौर पर पहचान रखने वाले दून शहर में नशे की सप्लाई लगातार बढ़ती ही जा रही है. शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब पुलिस एसटीएफ जैसी एजेंसियां नशे के धंधे में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार न करती हो.


देहरादून, (ब्यूरो): कभी एजुकेशन हब के तौर पर पहचान रखने वाले दून शहर में नशे की सप्लाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। शायद ही कोई ऐसा दिन हो, जब पुलिस, एसटीएफ जैसी एजेंसियां नशे के धंधे में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार न करती हो। लेकिन, इसके बावजूद नशा और नशे के ऐसे सौदागर हैं, जो कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी को देखते हुए सोमवार को जहां एसटीएफ ने 95 लाख रुपए की स्मैक के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही, 50 लाख की कोकीन के साथ एक विदेशी पैडलर दून पुलिस के हत्थे चढ़ा है। कोकीन के साथ तंजानिया का तस्कर दबोचा


कोकीन जैसे महंगे नशे को दिल्ली से दून सप्लाई करने वाले कोबरा गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने दबोचा है। ये पैडलर मूलरूप से तंजानिया का रहने वाला है। जिसका नाम नासोर जहरान हेमेड है। आरोपी तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर देश के कई राज्यो में कोकीन सप्लाई करता था। आरोपी से 50 लाख की कोकीन पुलिस ने बरामद की है।कुठाल गेट बैरियर पर दबोचा

एसएसपी दून अजय सिंह ने प्रेस ब्रीफिंग में जानकारी दी कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत दून पुलिस की लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में 6 अक्टूबर को थानाध्यक्ष राजपुर के नेतृत्व में राजपुर पुलिस ने होटल, रेस्टोरेंट, बार व संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकीन की सप्लाई के लिए दून पहुंचा है। इस बीच पुलिस ने कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास से एक विदेशी नागरिक नासोर जहरान हेमेड को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि इस गैंग से जुड़े 3 विदेशी पैडलरो 7 आरोपियों को पहले ही पुलिस अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है। कोबरा गैंग के अब तक अरेस्ट आरोपी-पासकई जोहन, तंनजनिया, हाल पता--कृष्णा स्वीट शॉप द्वारका नई दिल्ली, 44.50 ग्राम कोकीन बरामद।-सन्यू देनाह, यूगांडा, हाल निवासी --विकासपुरी दिल्ली, 16.35 ग्राम कोकीन बरामद।-रेगीना वावेरू जेरी, केन्या, हाल निवासी--920 सेक्टर, 42 फरीदाबाद हरियाणा 31 ग्राम कोकीन बरामद। कोबरा गैंग का एक्टिव मेंबर

एसएसपी के अनुसार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह कोबरा गैंग का एक्टिव मेंबर है और मूल रूप से तंजानिया का निवासी है। उसके द्वारा तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में कोकीन सप्लाई की जाती है। अभियुक्त ने ये भी बताया कि उनका मुख्य सप्लायर फैयान्सी है, जो तंजानिया का ही रहने वाला है और बीच-बीच में इंडिया आता-जाता रहता है। उसी के जरिए साथी मैकडोनल्ट को कोकीन उपलब्ध कराई जाती है। दून में कोकीन बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल व अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से सप्लाई की जाती है। जिसके लिए उन्हें अपना कमीशन मिलता है। आरोपी इस कोकीन को सप्लाई करने के लिये दिल्ली से दून लाया था। पुलिस ने बरामद कोकीन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 50 लाख बताई है। वहीं, अब पुलिस ने उसके साथी वांटेड तंजानिया निवासी मैकडोनल्ट की धरपकड़ के लिए पड़ताल शुरू कर दी है। इधर, एसएसपी दून ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए 25 हजार रुपए के ईनाम घोषणा की है। अब तक 2 महिलाएं, 3 विदेशी पैडलरों समेत 7 अरेस्टपुलिस की मानें तो इस खास गैंग कोबरा से जुड़े 3 विदेशी पैडलरों को पुलिस पहले ही सलाखों की पीछे भेज चुकी है। इसमें 2 महिलाओं समेत 7 आरोपी शामिल हैं। ये कार्रवाई थाना राजपुर पुलिस की ओर से की गई। पिछले वर्ष 75 महिलाएं पकड़ी
दून जैसे शांतिप्रिय शहर में नशे की जड़ें कितनी फैल चुकी हैं। आंकड़े गवाही देने के लिए काफी हैं। अंदाजा लगाइए कि वर्ष 2023 में जहां दून पुलिस ने 6.28 करोड़ का नशा पकड़ा। वहीं, मई 2024 तक 2.08 करोड़ के नशे की बरामदगी की। ऐसे ही एसटीएफ ने वर्ष 2023 में पूरे स्टेट में 1334 केस दर्ज किए, 1709 आरोपी पकड़े। इसमें अकेले 75 महिलाएं भी शामिल रहीं। दून में सबसे सेंसिटिव इलाके-बिंदाल पुल के नीेचे-प्रेमनगर-रायपुर-डोईवाला-दीपनगर-दून हॉस्टिपल एरिया-राजपुर रोडदून में पुलिस की कार्रवाईवर्ष 2022-181--कुल अभियोग-1,63,55,885 --रुपए की मादक पदार्थों की बरामदगी-189--आरोपी पकड़े गएवर्ष 2023-351--कुल अभियोग-6,28,67,188 रुपए की मादक पदार्थों की बरामदगी-406 कुल आरोपी पकड़े गएवर्ष 2024-136 कुल अभियोग-20859130 रुपए की मादक पदार्थों की बरामदगी-160 आरोपी पकड़े गए(मई 2024 तक की कार्रवाई.)नशे के इन पदार्थों की खपत ज्यादा-चरस-स्मैक-अफीम-गांजा-भांग-डोडा पोश्त-नशीली गोली-नशीले इंजेक्शन-नशीले कैप्सूल-हेरोईन-ड्रग पेपर व एलएसडी-ब्राउन सुगर -कोकीन-हर रोज करीब 6 आरोपी आ रहे पकड़ में।-1.77 लाख मूल्य की बरामदगी रोजाना-हर रोज 1 आरोप हो रहे हैं तय95 लाख की स्मैक, 3 तस्कर अरेस्ट
एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने भी 95 लाख की स्मैक के साथ 3 नशे के सौदागरों को दबोचा है। बताया गया है कि इसमें बरेली का मुख्य नशा तस्कर भी शामिल है। एसटीएफ ने ये धरपकड़ थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की हरिद्वार क्षेत्र में की। बदले में 317 ग्राम स्मैक की भी बरामदगी की है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि एसटीएफ की एएनटीएफ ने थाना सिविल लाइन कोतवाली रुड़की क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन में रुड़की रोडवेज बस स्टेशन के पास से 3 लोगों को मोटर साइकिल समेत 317 ग्राम स्मैक के साथ अरेस्ट किया। आरोपियों ने पूछताछ में बातया कि वे बरेली से स्मैक को लेकर आए थे। पूछताछ में हरिद्वार निवासी तस्कर शहजाद और आजद ने ये भी बताया कि स्मैक बरेली से मंगवाई थी। जिसे रईस अहमद बरेली से लेकर आ रहा था। अरेस्ट नशा तस्करशहजाद निवासी लक्सर हरिद्वारआजाद निवासी लक्सर हरिद्वार रईस अहमद निवासी बरेली इस वर्ष अब तक एसटीएफ ने इस वर्ष अब तक 47 नशा तस्करों को गिरप्तार किया है। जिनके कब्जे से 16 करोड़ 15 लाख 40 हजार कीमत की की स्मैक, 39.61 लाख की चरस, 10 लाख का गांजा, 15 लाख का डोडा पोस्त, 5.32 लाख का अफीम और करीब 4.50 लाख का एमडी की बरामदगी की है।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive