चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगले महीने 3 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो रही है। लेकिन इस बार यात्रा में देशभर से आने वाले यात्रियों को नई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। यह समस्या सीएनजी को लेकर आ रही है। दरअसल दिल्ली महाराष्ट्र गुजरात जैसे राज्यों व शहरों में अब अधिकतर वाहन सीएनजी युक्त हैं। ऐसे में इस बार यात्रा पर आने वाले वाहनों की संख्या भी सीएनजी की ज्यादा बताई जा रही है। सीएनजी वाहनों के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर सीएनजी के पंप मौजूद नहीं हंै। जिसके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस बात को खुद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट स्वीकार रहा है।

देहरादून (ब्यूरो)। पिछले दो वर्षों के कोरोनाकाल में चारधाम यात्रा को छोड़ दिया जाए तो बाकी वर्षो में यात्रा हमेशा हर साल का रिकार्ड तोड़ती रही है। अब जब कोरोना संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि इस बार चारधाम यात्रियों की संख्या बेहतर रहेगी। इसके लिए सरकार ने अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हंै। करीब एक हफ्ते का वक्त बाकी रह गया है। यात्रा को लेकर देशभर से लगातार क्वेरीज से लेकर एडवांस बुकिंग जारी है। लेकिन, इस सबके बीच अब वाहनों के लिए सीएनजी की उपलब्धता को लेकर चिंता शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में यात्रा पर सीएनजी वाले वाहन आएंगे तो उन्हें कहां से सीएनजी मिल पाएगी। ऋषिकेश व दून से आगे कहीं भी सीएनजी के पंप मौजूद नहीं हैं।

ज्यादातर सीएनजी वाहनों की बुकिंग
खुद ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट स्वीकार रहा है कि यात्रा पर आने वाले वाहनों में इस बार अधिकतर सीएनजी युक्त हैं। जिनके लिए यात्रा रूट पर सीएनजी के पम्प उपलब्ध नहीं हैं। जिसकी जानकारी यात्रियों तक को नहीं है। ऐसे में ऐसे यात्री सीएनजी के फेर में पड़ सकते हैं। वर्तमान में सीएनजी पंप दून में 5 और ऋषिकेश में एक मौजूद है। जिन पर अभी से ही वाहनों को लोड बढ़ना शुरू हो गया है। अंदाजा इस बावत से लगाया जा सकता है कि वीकेंड पर पिछले दिनों इन पंपों पर आधी रात में लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थी। जबकि, इधर परिवहन विभाग के आंकड़े बताते है कि वर्ष 2019 में 15069 वाहनों ने यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड बनवाए थे। इस लिहाज से इस बार यात्रा के लिए वाहनों की संख्या में करीब 15-20 परसेंट तक की बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है।

धामों के कपाट खुलने तिथियां
-3 मई गंगोत्री
-6 मई केदारनाथ
-8 मई को बदरीनाथ
-22 मई को हेमकुंड साहिब
dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive