सीएम आज पब्लिक को सौंपेंगे आधुनिक सुविधा से लैस इमरजेंसी व ओटी
- बेड के साथ एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा
देहरादून , (ब्यूरो):राज्य के सबसे बड़े दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में अब ओटी व इमरजेंसी की हाईटेक सुविधा मिलेगी। अब बेड की कमी के कारण पेशेंट को बार बार दूसरे हॉस्पिटल रेफर नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही ओटी व इमरजेंसी बिल्डिंग में मॉडर्न ओटी के साथ हाइटेक इमरजेंसी सेवा मौजूद रहेंगी। पीआईसीयू के साथ एनआईसीयू में भी आधुनिक सुविधा के साथ पेशेंट को ट्रीटमेंट मिल सकेगा। अच्छी बात ये है कि नई ओटी व इमरजेंसी बिल्डिंग के साथ पुरानी बिल्डिंग को भी चालू रखा जाएगा।
ये होंगी सुविधाएं
- वॉल स्मूथ एंड ज्वाइंटलैस, इंफेक्शन होने की सेभावनाएं कम।
- इमरजेंसी व ओटी की एंट्री व एग्जिट अलग-अलग।
- हैंड फ्री सिस्टम के साथ ज्यादातर उपकरण सेंसर ऑपरेटेड।
- टीवी स्क्रीन में देख सकेंगे सर्जरी प्रोसेस।
- सफाई के लिए भी अलग से व्यवस्था।
- ओटी में सभी उपकरण हाईटेक व इम्पोर्टेड।
- सीएसएसडी का अलग से तैयार सेटअप।
- नया सीएसएसडी सिस्टम तैयार।
- अलग-अलग बनाए गए चेंजिंग रूम।
इतने बढ़ाए गए बेड
- गायनी ओटी- 20
- एनआईसीयू- 24
- पीआईसीयू- 20 प्लस 20 बेड (पुरानी बिल्डिंग के भी शामिल)
- सर्जरी - 20
- बर्न आईसीयू - 10
- इमरजेंसी में - 40
- एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधा
- बेड यूनिट- 10
- डे्रसिंग रूम - 2
- माइनर ओटी - 2
हॉस्पिटल में प्रदेश का सबसे पहला बर्न आईसीयू
दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉडर्न ओटी व इमरजेंसी बिल्डिंग में बर्न आईसीयू की सुविधा मिल सकेगी। अब तक प्रदेश में बर्न आईसीयू की सुविधा मौजूद नहीं थी। बर्न पेशेंट को आईसीयू की जरूरत पडऩे पर प्राइवेट हाॉस्पिटल भेजा जाता था। लेकिन, अब बर्न पेशेंट को आईसीयू की जरूरत पडऩे पर उन्हें प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर नहीं करना पड़ेगा। दून हॉस्पिटल की ओटी बिल्डिंग में प्रदेश का पहला आईसीयू वार्ड तैयार है। करीब 150 करोड़ रुपये का खर्च
न्यू ओपीडी बिल्डिंग से लेकर ओटी व इमरजेंसी बिल्डिंग के साथ फुट ओवर ब्रिज का कुल खर्च 150 करोड़ रुपये का खर्च बताया जा रहा है। इसके अलावा आयुष्मान बिल्डिंग के रिन्युवेशन से लेकर दो बिल्डिंग को जोडऩे वाले दो फुटओवर ब्रिज के भी कंस्ट्रक्शन का काम पूरा किया गया।
पुरानी बिल्डिंग का भी होगा उपयोग
दून हॉस्पिटल की ओटी बिल्डिंग में सर्जरी शुरू होने के बाद भी जरूरत पडऩे व ज्यादा से सर्जरी हो सके इसके लिए पुरानी बिल्डिंग के ओटी का इस्तेमाल किया जाएगा। हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार ओटी बिल्डिंग में 25 बेड है। जबकि पुरानी ओटी में 10 बेड है, जिसे जरूरत पडऩे पर इस्तेमाल किया जा सकेगा।
शुक्रवार को ओटी व इमरजेंसी बिल्डिंग का लोकार्पण सीएम पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत करेंगे। लोकार्पण के बाद इमरजेंसी पूरी तरह से इस बिल्डिंग में शिफ्ट हो जाएगी। अक्सर हॉस्पिटल में बेड की कमी के चलते परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब इमरजेंसी में बेड की संख्या बढऩे से पब्लिक को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरण लगाए गए है। साथ ही प्रदेश का पहला बर्न आईसीयू खोला गया है।
डॉ.आशुतोष सयाना, प्रिंसिपल, दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल